रिटायर्ड दरोगा ने नैनी कोतवाली में दर्ज कराया मामला

NAINI: शातिर ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर रिटायर्ड दरोगा के खाते से तीन लाख रुपये उड़ा दिए। ठगी के शिकार दरोगा ने नैनी कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

मोबाइल पर आया था मेसेज

बड़ा चाका निवासी अजीत सिंह रिटायर्ड दरोगा है। 16 दिसम्बर को उनके मोबाइल पर भारतीय स्टेट बैंक का मैसेज आया, जिसमें उनके बेटे का खाता बंद होने की बात लिखी थी। बैंक पहुंचने पर अजीत की मुलाकात एक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को बैंक प्रबंधक बताया। दरोगा ने मैसेज के बारे में जानकारी दी। उनसे कहा गया कि वह बेटे के एटीएम से रकम निकाल ले तो खाता चालू हो जाएगा। दूसरे दिन उनके मोबाइल पर फोन कर एटीएम कार्ड के पिन कोड की जानकारी मांगी गई।

बैंक मैनेजर से शिकायत

अजीत ने कोड बता दिया। 23 दिसम्बर को दरोगा के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते से तीन लाख तीन हजार छह सौ रूपये निकल चुके है। इस बात की जानकारी उन्होंने बैंक जाकर मैनेजर से लेनी चाही तो वहां मौजूद दूसरे मैनेजर को देख दंग रह गए। पीडि़त रिटायर्ड दरोगा की तहरीर पर नैनी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।