-बेलीपार में पेट्रोल पंप मैनेजर का मर्डर, 11.22 लाख लूट का मामला

-अलहदादपुर चौराहे के पास जाम लगने पर अफसरों ने दिया आश्वासन

GORAKHPUR: बेलीपार एरिया के मेहरौली पेट्रोल पंप के मैनेजर आनंद स्वरूप मिश्रा का मर्डर कर 11.20 लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस की जांच जारी है। घटना के विरोध में मंगलवार को परिजनों ने अलहदादपुर में डेड बॉडी रखकर जाम लगाया। करीब 10 बजे पहुंचे लोगों ने उनके इकलौते बेटे राहुल मिश्रा को नौकरी और आर्थिक मदद देने की मांग उठाई। एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी डॉ। कौस्तुभ ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। एडीएम सिटी ने समाज कल्याण विभाग से 30 हजार रुपए, किसान इंश्योरेंस से पांच लाख रुपए दिलाने का आश्वासन दिया। सीएम राहत कोष भी परिजनों को सहायता देने के संबंध में कार्रवाई पूरी की जाएगी। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक आवागमन ठप रहा। जाम लगने पर पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया था।

अंतिम संस्कार कराने जा रहे थे परिजन, लगाया जाम

बेलीपार एरिया में सोमवार सुबह करीब बाइक सवार दो बदमाशों ने आनंद स्वरूप मिश्रा को गोली मार दी। वह अपने सहयोगी संग पंप की बिक्री का 11 लाख 20 हजार रुपया लेकर जमा कराने बैंक जा रहे थे। मंगलवार सुबह उनकी डेड बॉडी लेकर परिजन अंतिम संस्कार कराने जा रहे थे। इसके पूर्व लोगों ने अलहदादपुर में डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर कोतवाली और तिवारीपुर थाने की पुलिस पहुंची। परिजनों ने मौके पर डीएम को बुलाने की जिद की। बाद में एडीएम ने लोगों को मदद का आश्वासन देकर शांत कराया। एडीएम ने बताया कि किसान दुर्घटना बीमा योजना से पांच लाख, समाज कल्याण विभाग के पारिवारिक लाभ योजना से 30 हजार की मदद दिलाई जाएगी। नौकरी के संबंध में शासन को पत्र भेजा जाएगा।