-जिला अस्पताल में कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने पहुंचे 250 मरीज

- इंजेक्शन न होने पर काटा बवाल

GORAKHPUR: मंगवार को जिला अस्पताल में एंटी रेबिज वैक्सीन के अचानक खत्म हो जाने के बाद वहां पहुंचे मरीजों और तीमारदारों ने जमकर बवाल काटा। सरकारी व्यवस्था से नाराज मरीज और तीमारदार एआरवी को लेकर आपस में ही भीड़ गए। जिससे एक मरीज का सर भी फट गया। हंगामा ज्यादा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर बवाल शांत कराया।

इंजेक्शन लगवाने पहुंचे 250 मरीज

मंगलवार को गोरखपुर और बस्ती मंडल के 250 मरीज कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में केवल 20 वॉयल एआरवी ही मौजूद था। इससे 40 मरीजों को तो इंजेक्शन लग गया। लेकिन बाकी बचे 200 मरीजों को इंजेक्शन के अभाव में बाद में आने को कहा गया। दौ सौ से अधिक मरीज सुबह से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उन्हें जब एआरवी खत्म होने की जानकारी हुई तो वो हंगामा करने लगे। उन लोगों का कहना था कि आए दिन यहां एआरवी का टोटा रहता है। जिससे इलाज की उम्मीद लेकर दूर-दूर से आने वाले मरीजों को सांसत झेलनी पड़ती है। वहीं जिला अस्पताल प्रशासन उग्र भीड़ को समझाने में लगा रहा।