-चिलुआताल एरिया के परमेश्वरपुर में युवक ने की भट्टियों पर तोड़फोड़

-भारी मात्रा में लहन व उपकरण बरामद कर पुलिस अधिकारियों को दी जानकारी

-सीओ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर की कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

GORAKHPUR: पुलिस की शह पर जिले में चल रहे कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस ने जब कच्ची कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो नाराज ग्रामीणों ने खुद कच्ची के ठिकानों पर धावा बोल दिया। दर्जनों युवकों ने कच्ची शराब की दर्जनों भट्ठियां तोड़ी और कई क्विंटल लहन भी नष्ट कर दिया। मामला चिलुआताल एरिया के ग्राम सभा परमेश्वरपुर का है। इससे कच्ची के कारोबारियों और एरिया में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर सीओ अंडर ट्रेनी आशुतोष तिवारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों के साथ कच्ची के ठिकानों पर छापेमारी भी की।

ग्रामीणों के साथ सीओ ने भी छापेमारी

ग्रामीणों के तमाम शिकायतों के बाद भी चिलुआताल एरिया में कच्ची शराब की भट्टियां धधक रही हैं। ऐसे में जब ग्रामीण पुलिस से कहकर थक गए तो बुधवार सुबह जीतपुर के करहिया गांव के दर्जनों युवकों ने एक साथ कच्ची कारोबारियों के ठिकानों पर धावा बोलकर भट्टियों को नष्ट कर दिया और उनके लहन व उपकरण को बालापार टिकरिया मार्ग के जीतपुर चौराहे पर इकठ्ठा कर इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी।