सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। पिछले कुछ सालों से एंड्रॉयड टीवी और गूगल टीवी के लिए रिमोट बनाने वाली कंपनी टीडब्ल्यू इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस बार रिमोट का नया डिजाइन पेश किया है। जिसमें नीचे एक फोटोवोल्टिक पैनल शामिल है। जिसकी मदद से रिमोट की बैटरी सेल्फ चार्ज हो जाएगी। कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, "हम एक नए सेल्‍फ-चार्जिंग रिमोट के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी उत्‍साहित हैं। यह रिमोट इनडोर लाइट से खुद चार्ज हो जाएगा।'

पैनल लाइट को इलेक्‍ट्रिक में बदल देगा
9to5Google के अनुसार, रिमोट में उपयोग किया जाने वाला पैनल लाइट को इलेक्‍ट्रिक में बदल देगा। जिसके चलते बैटरी खुद चार्ज हो जाएगी। हाल के वर्षों में, सैमसंग जैसे ब्रांडों से सेल्‍फ-चार्जिंग रिमोट पेश किए गए हैं, और उम्मीद है कि अमेजन अपने अगले फायर टीवी रिमोट में इस टेक्‍नोलॉजी को शामिल करने पर काम कर रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह सेल्‍फ-चार्जिंग रिमोट वास्तव में गूगल टीवी के साथ लॉन्च हो सकता है, या बाद में रिलीज किया जाएगा।

टीवी पर 'पर्सनलाइज्‍ड प्रोफाइल'
आपको बता दें पिछले साल, टेक कंपनी ने Google टीवी पर अपने यूजर्स के लिए 'पर्सनलाइज्‍ड प्रोफाइल' शुरू कर दिया था। नई Google टीवी यूजर्स को एक प्रोफाइल सेट करने की परमीशन देगा जिसके चलते आप अपने पसंद के अनुसार देखे जाने वाले प्रोग्राम को सेट कर सकते हैं। इसके अलावा छोटे बच्‍चों के लिए एक किड्स प्रोफाइल सेट कर सकते हैं ताकि आपकी निगरानी में बच्‍चे अपने पसंद के शो देख सकेंगे।

Technology News inextlive from Technology News Desk