कानपुर। मीका सिंह ने राहत की सांस ली है क्योंकि उन पर लगा बैन अब हट गया है। दरसल पाकिस्तान के शहर कराची में लाइव परफॉर्म करने के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉईज ने उन पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन अब मीका ने अपनी गलती एक्सेप्ट करते हुए माफी मांग ली है इसके बाद ये बैन हटा दिया गया है। मीका ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर ये जानकारी एक वीडियो शेयर करके दी है। इसके अलावा बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी बात रखी।



गलत थी टाइमिंग
मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने एफडब्ल्युआईसीई के सदस्यों से मुलाकात की और उनसे खुद पर लगे बैन को हटाने का अनुरोध किया।मिड डे की रिर्पोट के मुताबिक मीका सिंह ने माफी मांगते हुए कहा कि उनकी परफॉर्मेंस की टाइमिंग ठीक नहीं थी इसके लिए वे देश के लोगों से माफी मांगते हैं।वीजा मिला तो वे वहां चले गए क्योंकि उनका इस प्रोग्राम को लेकर काफी पहले से कमिटमेंट था। उनका मानना है कि अगर किसी और को भी वीजा मिला होता तो वो भी चला जाता। मीका ने कहा कि यह इत्तेफाक है कि कराची में उनकी प्रस्तुति ऐसे वक्त में हुई जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।

 

फेडरेशन ने हटाया बैन
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के एक करीबी रिश्तेदार के यहां कराची में एक शादी में परफार्म करने के बाद एफडब्ल्यूआईसीई ने मीका को प्रतिबंधित कर दिया था। संगठन ने कहा था कि उसके सदस्य मीका के कॉन्सर्ट और कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे। अब माफी मांगने के बाद एफडब्ल्यूसीई ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि उसने ये बैन हटा दिया है। मीका ने इस प्रेसनोट को भी शेयर किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk