बायरिट्ज/ब्रासीलिया (एएनआई)। ब्राजील सरकार ने सोमवार को जी 7 देशों की तरफ से अमेजन के जंगलों में लगी भीषण आग से निपटने के लिए मिलने वाली सहायता राशि को ठुकरा दिया है। ब्राजील का कहना है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस और उसके कॉलोनीज पर ध्यान देना चाहिए। बता दें कि फ्रांस में जी 7 देशों ने ब्राजील स्थित अमेजन के जंगलों में लगी भीषण आग से निपटने के लिए 22 मिलियन डॉलर खर्च करने का ऐलान किया था। इस घोषणा के बाद ब्राजील प्रेसीडेंसी के चीफ ऑफ स्टाफ, ओनिक्स लॉरेंजोनी ने कहा, 'इस सहायता राशि के लिए धन्यवाद लेकिन शायद यह पैसा यूरोप के जंगलों को रिस्टोर करने के लिए अधिक उपयोगी होगा। मैक्रों भी चर्च में लगी आग पर काबू पाने में नाकाम रहे हैं, जो दुनिया की बड़ी धरोहरों में से एक है और अब यह हमें सिखा रहे है कि जंगलों में आग से कैसे निपटा जाए। उनके पास फ्रांस और उसके कॉलोनीज में काम करने के लिए अभी बहुत कुछ हैं।'

G7 Summit: ट्रंप को मोदी की दो टूक, भारत पाक के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय

सैन्य सहायता भी प्रदान करेगा फ्रांस

बता दें कि जी 7 समिट से पहले मैक्रों ने कहा था कि ब्राजील के जगलों में लगी आग का मुद्दा शिखर सम्मेलन के एजेंडे में सबसे ऊपर होगा। मैक्रों ने सहायता राशि की घोषणा करने के बाद यह भी कहा कि फ्रांस जंगल की आग से निपटने के लिए क्षेत्र में सैन्य सहायता भी प्रदान करेगा। गौरतलब है कि फ्रांस ने दुनिया के सबसे बड़े रेनफॉरेस्ट अमेजन में आग लगने के बाद कहा था कि वे इस दक्षिण अमेरिकी देश (ब्राजील) के साथ तब तक व्यापार सौदो को मंजूरी नहीं देगा जब तक वो अमेजन की जंगलों में लगी आग से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाता है। इस बयान के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने अमेजन के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए सेना को भेजने का आदेश दिया था। अमेजन को ऑक्सिजन का मुख्य स्रोत माना जाता है। ये ग्लोबल वार्मिंग की गति को भी धीमा कर देता है। यहां लगी आग से पूरा विश्व चिंतित है।

International News inextlive from World News Desk