- हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र तेल कलश के किए दर्शन

- भगवान बदरी विशाल के जयघोष रहे गुंजायमान, श्रीनगर के लिए रवाना हुई तेल कलश यात्रा

RISHIKESH: भगवान बदरी विशाल के अभिषेक में प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल के कलश (गाडू घड़ा) को थर्सडे को ऋषिकेश में श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए रखा गया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र तेल कलश के दर्शन कर सुख-शांति की कामना की. भगवान बदरी विशाल के जयकारों के साथ तेल कलश यात्रा ऋषिकेश से अगले पड़ाव के लिए रवाना हुई.

श्रद्धालुओं ने तेल कलश के किए दर्शन

वेडनसडे को नरेंद्रनगर राजमहल में पारंपरिक रीति के साथ तेल कलश के लिए तिल का तेल पिरोया गया था. जिसके बाद नरेंद्रनगर राजमहल से तेल कलश यात्रा देर रात ऋषिकेश स्थित श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के चेला चैतराम धर्मशाला में पहुंची थी. थर्सडे को चेला चैतराम धर्मशाला में तेल कलश को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया. पूजा-अर्चना व भजन कीर्तन के साथ भगवान बदरी विशाल के जयकारों के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र तेल कलश के दर्शन कर सुख शांति की कामना की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, महापौर अनीता ममगाईं, दायित्वधारी भगत राम कोठारी ने भी पूजा-अर्चना कर तेल कलश के दर्शन किए. इसके बाद तेल कलश यात्रा ने ऋषिकेश से अगले पड़ाव श्रीनगर के लिए प्रस्थान किया. यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर लोगों ने तेल कलश यात्रा का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, श्री बदरीनाथ डिमरी धाíमक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष राकेश कुमार डिमरी, मंदिर समिति के सदस्य अरुण मैठाणी, पूर्व सदस्य हरीश डिमरी, सुरेश डिमरी, आशुतोष डिमरी, ज्योतिष डिमरी, सरोज डिमरी, संजय शास्त्री, पंकज शर्मा, राकेश मिया, जयदत्त शर्मा, शारदा सिंह, तला तिवारी, हरीश तिवारी, ज्योति सजवाण, उषा जोशी, उषा रावत, दिनेश सती, डीपी रतूड़ी, इंद्र कुमार गोदवानी, डॉ. हरीश गौड़ आदि उपस्थित थे.