15वें सालाना समारोह में किया सम्मानित
इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कामर्स ऑफ ह्यूस्टन के हाल में आयोजित15वें सालाना समारोह में गेल इंडिया लिमिटेड और उसके अमेरिका भागीदार कैरिजो ऑयल एण्ड गैस, चेनीयरे एनर्जी एण्ड डोमिनिऑन कोवे पॉइंट एलएनजी को सम्मानित किया गया.

'भारत के सामने ऊर्जा सुरक्षा का मुद्दा बड़ी चुनौती'
गेल इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बी.सी. त्रिपाठी ने इस सम्मान के मिलने पर कहा, भारत के सामने ऊर्जा सुरक्षा का मुद्दा आज एक बडी चुनौती है. यही वजह है कि देश की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी देश के बाहर भी अपनी कारोबारी गतिविधियों का तेजी से विस्तार कर रही है, ताकि घरेलू बाजार के लिए उचित दाम पर प्राकृतिक गैस प्राप्त की जा सके. इस मौके पर भारत और अमेरिका के बीच व्यावसायिक संबंधों को जोड़ने में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कई अन्य भारतीय-अमेरिकियों को भी सम्मानित किया गया.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk