- दो दर्जन खिलाडि़यों ने कराया रजिस्ट्रेशन

- दस टीम खेलेंगी मैच, 200 खिलाड़ी का हुआ चयन

Meerut। मेरठ में पहली बार होने वाली गली मोहल्ला लीग में एकेडमी में खेलने वाले खिलाडि़यों के अलावा रणजी खिलाड़ी भी भाग लेंगे। दो दर्जन रणजी खिलाड़ी व अंडर 19 और अंडर 23 के खिलाडि़यों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। इस लीग में दस टीमें हिस्सा लेंगी। अगले माह से इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी। मेरा शहर मेरी पहल द्वारा यह टूर्नामेंट आयोजित कराया जा रहा है।

यह खिलाड़ी लेंगे भाग

रणजी- परविंद्र सिंह, उमंग शर्मा, राहत इलाही, शिवम चौधरी, यजुवेंद्र सिंह, शिवम मावी, प्रवीन गुप्ता, रोहित चौधरी

अंडर 23- उदित मुदगल, अभिषेक शर्मा, चेतन रतूड़ी, हरदीप सिंह, योगेंद्र, दीपक कुमार, प्रशांत चौधरी, गौरव चौधरी, गुरमीत सिंह

अंडर 19- संदीप तोमर, प्रियम गर्ग, आकाश चौहान, आयुष वत्स, सनी भाटी, अभिषेक राय, सागर यादव, माधव प्रताप, जय नागर

750 खिलाडि़यों ने दिया था ट्रायल

गली मोहल्ला लीग में खेलने के लिए 750 खिलाडि़यों ने ट्रायल दिया था। जिसमें केवल 200 खिलाडि़यों का चयन किया गया है। इन 200 खिलाडि़यों में दस टीमें बनेंगी। प्रत्येक टीम में बीस खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।

पांच मैदान होगी लीग

गली मोहल्ला लीग के मैच शहर के छह मैदान पर होंगे। इसमें कैलाश प्रकाश स्टेडियम, गांधी बाग, भामाशाह पार्क, नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन, राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज, करन पब्लिक स्कूल में यह मैच खेले जाएंगे।

15 जनवरी से होगा मैच

गली मोहल्ला लीग 15 जनवरी से शुरू होगा। हालांकि यह डेट अभी प्रस्तावित है। लेकिन आयोजकों की माने तो यह डेट आगे बढ़ सकती है।

गली मोहल्ला लीग शहर में पहली बार हो रहा है। इसमें सभी खिलाडि़यों को आने का आमंत्रण दिया गया था। साढ़े सात सौ खिलाडि़यों ने ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें दो सौ खिलाडि़यों का चयन किया गया है।

अतहर अली कोच व आयोजन समिति सदस्य