1 हजार तक वसूल रहे फोर व्हीलर के लिए

5 सौ तक ले रहे टू व्हीलर के लिए

1 अप्रैल से बने वाहनों पर ही है लगनी

- शुरू हो गया नकली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का खेल

- गाडि़यों में दिखने लगीं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

lucknow@inext.co.on

LUCKNOW: डीलर्स प्वांइट पर अभी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना शुरू नहीं हुआ है फिर भी राजधानी की सड़कों पर कई वाहनों में ये नंबर प्लेट नजर आने लगी हैं. इनमें नंबर अलग-अलग तरह से लिखे हैं. ये नंबर प्लेट शहर की कई दुकानों से लोगों को महंगे दाम पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. फोर व्हीलर के लिए 1 हजार तो टू व्हीलर के लिए 3 से 5 सौ रुपए तक लिए जा रहे हैं.

खूब चल रहा है खेल

लालबाग, हजरतगंज, कपूरथला सहित कई इलाकों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की तरह दिखने वाली नंबर प्लेटों का काम शुरू हो गया है. जब कोई वाहन स्वामी यहां पहुंचता है तो उसे चालान का डर दिखाकर नंबर प्लेट बदलवाने को कहा जाता है. बहुत से वाहन स्वामी चालान के डर से इनके झांसे में आ जाते हैं और नंबर प्लेट बदलवा लेते हैं.

बॉक्स

कुछ इस तरह चल रहा खेल

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर लोगों को किस तरह दुकानदार फंसा रहे हैं, यह जानने के लिए हमारे रिपोर्टर ने लालबाग की एक दुकान पर जाकर देखा तो पता चला कि यह सारा खेल किस तरह लोगों को बरगला कर किया जा रहा है..

दुकानदार: गाड़ी में इतना काम करा रहे हो तो नंबर प्लेट भी चेंज करा लो. अब ये नहीं चलेगी.

वाहन मालिक: क्यों.

दुकानदार: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगवाने पर चालान हो जाएगा.

वाहन मालिक: अब तक तो ऐसा नहीं था. ये नंबर प्लेट कहां मिलेगी.

दुकानदार: वैसे तो अभी डीलर्स इसे उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन आप कहेंगे तो हम वैसी ही नंबर प्लेट दे देंगे, बस नंबर उभरे नहीं होंगे.

वाहन मालिक: कब तक बना दोगे और कितना लोगे.

दुकानदार: अभी दे दूंगा. कार के लिए एक हजार रुपए. आगे और पीछे दोनों नंबर प्लेट चेंज हो जाएंगी. कोई पहचान नहीं सकेगा यह नकली है.

वाहन मालिक: लगा दो.

बॉक्स

ऐसी होगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

- इसके बाई तरफ बीच में नीले रंग से इंडिया लिखा होगा.

- क्रोमियम बेस एक होलोग्राम होगा.

- सात अंकों का आईडी नंबर.

- लेजर टेक्निक से डाले जाएंगे नंबर.

- नंबर प्लेट को वाहन से निकाला नहीं जा सकेगा.

बाक्स

अक्टूबर के बाद पुराने वाहनों पर

1 अप्रैल से बने नए वाहनों पर लगने वाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की डिजाइन तैयार हो चुकी है. चौराहों पर लगे कैमरे इन नंबरों को आसानी से रीड कर सकेंगे. इन नंबरों में विशेष लॉक होने से छेड़छाड़ से ये टूट जाते हैं. यह हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अगर टूटेगी तो इसे डीलर ही बदल सकेगा. अक्टूबर के बाद पुराने वाहनों पर भी इसे अनिवार्य किया जाएगा.

बॉक्स

पुलिस ले एक्शन

आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों का कहना है कि यदि दुकानों पर ऐसा हो रहा है तो पुलिस को एक्शन लेना होगा. किसी से झूठ बोलकर या डर दिखाकर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना गलत है. अभी इसके लिए चालान नहीं किया जा सकता है.

कोट

संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को ऐसे दुकानदारों पर एक्शन लेना चाहिए. यह मामला मोटर व्हेकिल एक्ट का नहीं है.

वीके सिंह, अपर परिवहन आयुक्त

परिवहन विभाग

कोट

डीलर प्वाइंट से जारी होने वाली सभी नंबर प्लेट एक जैसी दिखेंगी. इसमें छोटे-बड़े या स्टाइलिश नंबर नहीं होंगे.

राघवेंद्र सिंह, एआरटीओ प्रशासन

आरटीओ ऑफिस, ट्रांसपोर्ट नगर