लंदन (पीटीआई)। Game of Thrones की सभी सीरीज कितनी बड़ी हिट हुई इस बात के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। उस टीवी शो के एक- एक एक्टर अपने दमदार किरदार की बदौलत हमेशा अमर रहेंगे। बता दें पहले सीजन के गेम ऑफ थ्रोन्स के फ्रस्ट एपिसेड में ब्रैन स्टार्क के पाले हुए भेड़िए का किरदार करने वाला डाॅग अब इस दुनिया में नहीं रहा। वह डाॅग 10 साल का था और वह माउथ कैंसर से जूझ रहा था। बात का पता नवंबर 2019 में लगा। हालांकि अब वह इस दुनिया में नहीं रहा और उसके परिवार ने उसे फेसबुक पर श्रद्धांजलि दी, जिनका वो पालतू था।

7 हफ्तों का था, तब से है पालतू

गेम ऑफ थ्रोन्स वाले डाॅग के मालिक विलियम हैं। उन्होंने बताया, 'हमें इस बात की खुशी है कि वो गेम ऑफ थ्रोन्स के अपने किरदार की वजह से हमेशा अमर रहेगा। उसे उसके असली नाम की बजाय लोग ब्रैन स्टार्क के भेड़िए के रोल से ज्यादा जानते हैं। हम उसे तब घर लाए थे जब वो बहुत छोटा था, जब वो 7 हफ्तों का पपि था और उसका नाम ओडिन रखा गया। उसने हमे और हमारे परिवार को बहुत सारी चीजें सिखाई हैं जो हमें जिंदगी भर याद रहेंगी।'

इलाज में बची धनराशि दान करेंगे डाॅग चैरिटी संस्था को

विलियम ने कहा, 'हम कृतज्ञ हैं जो डोनेशन ओडिन के ट्रीटमेंट के लिए हमे लोगों ने दिया। हमने दान की राशि से डाॅक्टरों के बिल भरे और अब जो रकम बच गई है उसे अपने फेवरेट डाॅग चैरिटी को दान दे देंगे ताकि किसी और डाॅग का इलाज अच्छे से हो सके।' इंटरटेनमेंट वीकली के मुताबिक ओडिन का भाई थाॅर है, जिसने टीवी शो में राॅब स्टार्क के भेड़िए का किरदार निभाया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk