राष्ट्रीय खेल दिवस शहर में जगह -जगह आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

ALLAHABAD: राष्ट्रीय खेल दिवस पर बुधवार को शहर में जगह-जगह विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान खिलाडि़यों ने जीत के जुनून का खुलकर प्रदर्शन किया। विजेता टीम के खिलाडि़यों को अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

हर जगह हुए रोमांचक मुकाबले

हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद्र की स्मृति में नगर संसाधन केंद्र सीपीआई में प्रतियोगिता हुई। इसमें शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला ने उद्घाटन किया। 200 मीटर रेस में रुकैया अब्बासी प्रथम, ललिता सिंह द्वितीय व डॉ। जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल में महिलाओं की टीम विजयी रही। इसी तरह बोट क्लब पर इलाहाबाद कयाकिंग कैनोइंग बेलफेयर एसोसिएशन व शारदा एजेंसी एक्साइड केयर की ओर से कैनोइंग चैंपियनशिप 2018 प्रतियोगिता हुई। इसमें 500 मीटर कयाकिंग में अरुण कुमार निषाद प्रथम, मिथिलेश कुमार द्वितीय व बबलू तृतीय रहे। 500 मीटर कैनोइंग में पंकज कुमार प्रथम, मंगलेश कुमार निषाद द्वितीय व अर्जुन कुमार तृतीय एवं 200 मीटर कयाकिंग में बबलू प्रथम, अरुण कुमार निषाद द्वितीय व मिथिलेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किय। जबकि 200 मीटर कैनोइंग में अर्जुन कुमार प्रथम, मंगलेश कुमार निषाद द्वितीय व पंकज कुमार तृतीय रहे। इसी तरह जार्ज टाउन तरण ताल में जनपदीय विद्यालयीय बालक एवं बालिका तैराकी प्रतियोगिता हुई। इसमें सब जूनियर वर्ग में परमेश्वर निषाद श्रीराम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा व्यक्तिगत चैंपियन रहे। जूनियर वर्ग में भी पदुम्न निषाद श्रीराम श्रीराम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा चैंपियन रहे। जबकि सीनियर वर्ग में संतोष कुमार सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोरांव ने व्यक्तिगत चैंपियन का खिताब जीता। बालिका वर्ग में भूमि सोनकर महिला सेवा सदन व्यक्तिगत चैंपियन रहीं। जूनियर वर्ग में आस्था कश्यप जगत तारन ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज व आराधना सिंह ओरनल हॉयर सेकंड्री स्कूल व्यक्तिगत चैंपियन रहीं। सीनियर वर्ग में रंजना निषाद क्रासवेड ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज ने भी व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

हॉकी व भारोत्तोल में मारी बाजी

हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद्र की स्मृति में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय अंडर 14 जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बुधवार को फाइनल मैच खेला गया। विजय ग्रुप ऑफ झूंसी हॉकी एकेडमी ने स्टेडियम को 01-0 गोल से पराजित किया। इसी तरह बालक बालिका भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कुल 67 खिलाड़ी शामिल हुए। इसमें 56 केजी भार वर्ग में धर्मेद्र यादव प्रथम, राहुल सोनकर द्वितीय, युवराज सिंह तृतीय व 62 केजी में सौरभ यादव प्रथम, मो। शाहिल द्वितीय, अमरेंद्र सिंह तृतीय जबकि 69 केजी में आयुष जायसवाल प्रथम, अभय सिंह द्वितीय व मो। जैद तीसरे स्थान पर रहे। 77 केजी में उदय सिंह प्रथम, संदीप त्रिपाठी द्वितीय, राहुल मिश्र तृतीय व 85 केजी में अभय यादव प्रथम, महाबीर यादव द्वितीय एवं सौरभ शुक्ल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अन्य भार वर्गो में खिलाडि़यों ने जीत हासिल की।