मुंबई, (आईएएनएस)। Gandhi: A Perspective फिल्म निर्माता सुभाष घई का कहना है कि उनकी लेटेस्ट शॉर्ट फिल्म 'गांधी: ए पर्सपेक्टिव' एक निष्पक्ष प्रयास है। कुछ लोगों को गांधी जी की जर्नी और सक्सेज को लेकर कई डाउट्स हैं उन्होंने इस फिल्म के जरिए उनका जवाब देने की कोशिश की है।घई ने क्लियर किया कि उन्होने गांधी जी पर कोई कामर्शियल फिल्म बनाने की कोशिश नहीं की, और इसमें कोई 'मसाला' नहीं डाला, ये पूरी तरह से रिसर्च पर बेस्ड है।

फीचर फिल्म जितनी मेहनत
सुभाष ने बताया कि जब उन्होंने गांधी जी पर 30-35 मिनट की फिल्म बनाने का फैसला किया, तो उन्हें लगा कि यह उनकी ड्यूटी है कि वे महातमा गांधी पर पूरी रिसर्च के बाद ऑनेस्ट काम करें। फिल्म की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग दौरान घई ने बताया कि काफी कुछ जानने के बावजूद इस कोशिश में उनको एक फीचर फिल्म बनाने जितनी मेहनत करनी पड़ी। गांधी के बारे में बताते हुए वे बोले की ये तो सभी जानते हैं कि मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्हें भारत का राष्ट्रपिता कहा जाता है, ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत के फ्रीडम मूवमेंट का नेतृत्व करने के लिए अहिंसा का इस्तेमाल किया था, लेकिन महात्मा ने देश के विभाजन की अनुमति क्यों दी? उन्होंने शहीद भगत सिंह की फांसी को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की? और उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में चुप्पी क्यों साधे रखी? ऐसे कई सवाल हैं जो उनके बारे में उठते रहे हैं। बापू की 72 वीं पुण्यतिथि पर रिलीज अपनी इस शॉर्ट फिल्म में घई ऐसे सवालों का जवाब देना चाहते हैं।



मनोज बाजपेयी का लीड रोल
फिल्म में मनोज बाजपेयी लीड रोल में नजर आयेंगे। पिछले दिनों जारी एक प्रोमों में मनोज अपने टीन एज बेटे से गांधी के बारे में बात कर रहे हैं जो उनके प्रति निगेटिव सोच रखता है। घई के मुताबिक मनोज ये जानने के बावजूद की कि फिल्म के लिए कोई पैसा नहीं लिया गया काम करने के लिए हामी भरी, क्योंकि वे सुभाष के साथ काम करना चाहते थे। बाद में सुभाष ने कहा कि मनोज को फिल्म में लेने के बात उन्हें लगा कि ये उनका सही फैसला था। घई की आखिरी फीचर फिल्म 2014 में "कांची: द अनब्रेकेबल" थी। उन्होने कहा इस साल, वे एक फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। जब वे फिल्म की स्क्रिप्टिंग और कास्टिंग पूरी कर लेंगे तो इसका ऑफीशियल अनाउंसमेंट भी कर देंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk