- एएन कॉलेज में 'नूतन भारत में गांधी' विषय पर लेक्चर आयोजित

PATNA : गांधीजी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका कृतित्व हमें आज भी प्रेरणा देता है। आज के वैमनस्य भरे संसार में जहां हर ओर विद्वेष और हिंसा का वातावरण बन रहा है, उस कठिन परिस्थिति में गांधी जी के बताए मार्ग का अनुसरण कर ही हम नए भारत का निर्माण कर सकते हैं। ये बातें महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मोतिहारी के वीसी प्रो। संजीव कुमार शर्मा ने एएन कॉलेज के लाइब्रेरी हॉल में 'नूतन भारत में गांधी' विषय पर बतौर मुख्य वक्ता कही। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने बेहतर कल के लिए काम नहीं करते हैं, हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं। इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत एएन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसपी साही ने कही।

- सभी मिलकर बनाएं नूतन भारत

इस अवसर पर डॉ एसपी साही ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन 13वीं एसएन सिन्हा मेमोरियल लेक्चर सीरीज के अंतर्गत किया गया है। इसका आयोजन हर साल किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही समसामयिक विषय है और हमें यह याद रखना चाहिए कि गांधीजी का सपना आज भी अधूरा है। जब हर कोई राष्ट्रनिर्माण के लिए आगे आएगा, तभी देश का नये तरीके से निर्माण होगा। इस मौके पर एनएसएस को-आर्डिनेटर डॉ रत्‍‌ना अमृत तथा विभिन्न विभागों के हेड एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।