कानपुर। महात्मा गांधी के जन्मदिन को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। आज उनकी 150 वीं जयंती पर हम लेकर आये हैं नसीरुद्दीन शाह से लेकर दिलीप प्रभावालकर तक ऐसे कलाकारों के नाम जो बॉलीवुड फिल्मों में राष्ट्रपिता की भूमिका में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं।

नसीरुद्दीन शाह: 2000 में रिलीज हुई फिल्म हे राम में महात्मा गांधी की भूमिका नसीरुद्दीन शाह ने निभाई थी। यह फिल्म भारत के विभाजन और नाथूराम गोडसे द्वारा बापू की हत्या पर आधारित थी। फिल्म में लीड रोल साउथ के सुपर स्टार कमल हासन ने प्ले किया था।

अन्नू कपूर: 1993 में आयी फिल्म सरदार में महात्मा गांधी की भूमिका में अन्नू कपूर नजर आये थे। सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर बनी इस फिल्म में अन्नू पटेल के मित्र गांधी बने थे। फिल्म का डायरेक्शन केतन मेहता ने किया था।

दिलीप प्रभावालकर: महात्मा गांधी के रूप में दिलीप प्रभावालकर ने लगे रहो मुन्ना भाई में बापू की भूमिका निभाई थी। 2006 में रिलीज हुई ये फिल्म संजय दत्त की फेमस फिल्म मुन्ना भाई एसबीबीएस का सीक्वल थी। फिल्म का करेक्टर मुन्ना भाई काफी पसंद किया गया था।

रजित कपूर: 1996 में श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बनी द मेकिंग ऑफ द महात्मा में रजित कपूर ने बापू की भूमिका निभाई थी।इस फिल्म के लिए रजित को कई पुरस्कार मिले थे।

दर्शन जरीवाला: पहले स्टेज पर 'महात्मा वर्सेस गांधी' में गांधीजी का रोल निभा चुके दर्शन जरीवाला फिल्म 'गांधी माय फादर' में गांधीजी का रोल निभाते नजर आये थे। 2007 की इस फिल्म को फिरोज अब्बास खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का निर्माण अनिल कपूर ने किया था। बापू और उनके सबसे छोटे बेटे हरिलाल गांधी के बीच के रिश्ते के बारे में बताती इस फिल्म में अक्षय खन्ना हरिलाल के रोल में दिखे थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk