Gandhi Jayanti 2020: माहत्मा गांधी ने देश की स्वतंत्रता के लिए कितना बड़ा योगदान दिया है इसके बारे में हम बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं। ऐसी ही कुछ बाॅलीवुड फिल्में हैं जिन्हें देख कर आजादी में उनके योगदान का अंदाजा लगाया जा सकता है...

गांधी

फिल्म गांधी 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह वकालत कर रहे गांधी जी साउथ अफ्रीका से ब्रिटिश इंडिया में लौट आते हैं। यहां आकर वो अहिंसा का पाठ पढ़ाते हैं और भारत को अंग्रेजी हुकूमत के चंगुल से छुड़ाने के लिए लोगों को जागरूक करते हैं। मालूम हो इस फिल्म को ऑस्कर अवाॅर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

gandhi jayanti 2020: फि‍ल्‍मी परदे पर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के जीवन व सीख की झलक दिखाती फि‍ल्‍में

द मेकिंग ऑफ द महात्मा

गांधी जी के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था। फिल्म में दिखाया गया है कि साउथ अफ्रीका में गांधी जी एक केस लड़ने के दौरान रंग भेद का शिकार होते हैं और फिर एशियाई लोगों के हक के लिए वो संघर्ष करते हैं। ये सब वो भारत लौटने से पहले करते हैं। ये फिल्म 26 अप्रैल, 1996 में रिलीज हुई थी जिसमें गांधी की भूमिका एक्टर रजत कपूर ने निभाई थी।

gandhi jayanti 2020: फि‍ल्‍मी परदे पर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के जीवन व सीख की झलक दिखाती फि‍ल्‍में

हे राम

वैसे तो महात्मा गांधी के जीवन पर कई सारी फिल्में बनी हैं पर ये मूवी कुछ खास है। फिल्म में पार्टिशन के दौर को जीवंत किया गया है। साकेत नाम के एक आदमी की पत्नी अपर्णा के साथ बंटवारे के वक्त दुष्कर्म हो जाता है। इसकी वजह से उसके अंदर गुस्सा उबलने लगता है और वो एक ऐसे गैंग का हिस्सा बन जाता है जो गांधी को मारना चाहता है। ऐसा वो इसलिए करता है क्योंकि गांधी हमेशा मुश्लिम और हिंदु समाज को अहिंसा का पाठ पढ़ाया करते थे।

gandhi jayanti 2020: फि‍ल्‍मी परदे पर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के जीवन व सीख की झलक दिखाती फि‍ल्‍में

लगे रहो मुन्नाभाई

लगे रहो मुन्नाभई फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। फिल्म के लीड रोल में संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ-साथ विद्या बालन भी थीं। फिल्म में संजय विद्या के प्यार में पड़ जाते हैं जो एक रेडियो जाॅकी होती हैं। संजय एक डाॅन की भूमिका में दिखे जो अकसर गांधीगीरी करता है या कह लें लोगों की मदद को आगे आने लगता है। पूरी फिल्म में संजय को बापू की छवि हर जगह दिखाई देती है।

gandhi jayanti 2020: फि‍ल्‍मी परदे पर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के जीवन व सीख की झलक दिखाती फि‍ल्‍में

'कबीर सिंह' के रोल को लेकर शाहिद बोले, स्क्रीन पर ऑडियंस देखना चाहती है सच

'गंगूबाई' में आलिया के लवर होंगे कार्तिक आर्यन, जानें एक्ट्रेस के रोल के बारे में

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk