मुंबई  (एएनआई)।   देश भर में सोमवार को गणेश चतुर्थी की धूम है। महाराष्ट्र में इस त्योहार का विशेष महत्व है। ऐसे में इस खास अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मुंबई पहुंचे हैं। उन्होंने मुंबई में श्रद्धेय सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है।


'लालबागचा राजा' शहर के प्रमुख गणेश पंडालों में एक
खास बात तो यह है कि अमित शाह आज लालबाग में भी पूजा अर्चना करेंगे। यह शहर के सबसे प्रमुख गणेश पंडालों में से 'लालबागचा राजा' है। अमित शाह का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया है।

Ganesh Chaturthi 2019 : देश भर में धूमधाम से मन रहा पर्व, प्रेसीडेंट व पीएम ने दी शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी
अमित शाह ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बधाई दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। रविवार को शाह ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अपनी पार्टी की 'महा जनादेश यात्रा' को भी संबोधित किया था।
Ganesh Chaturthi 2019 Celebration Live Update: पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम

 

 

National News inextlive from India News Desk