चार माह पहले एक नाबालिग किशोरी से गैंगरेप के आरोपी टीचर ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अब इस मामले का एक आरोपी पकड़ से बाहर रह गया है। फरार आरोपी के साथ ही सरेंडर करने वाले टीचर पर एसएसपी ने इनाम भी घोषित कर रखा था।

पांच लोगों को किया गया था नामजद

नवाबगंज एरिया की एक किशोरी 30 अप्रैल को गायब हो गयी थी। आरोप लगा कि उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। पीडि़त के पिता की तहरीर पर लालगोपालगंज टाउन एरिया के चेयरमैन समेत पांच लोगों के खिलाफ पास्को एक्ट में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। नवाबगंज पुलिस तीन लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है। चेयरमैन मुख्तार अहमद व होलागढ़ निवासी शिक्षक शैलेन्द्र सिंह पकड़ से बाहर थे। काफी कोशिश के बाद भी दोनों के पकड़ में न आने पर एसएसपी इलाहाबाद ने दोनों पर 20000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तारी न होने पर दोनों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट में अर्जी दी जिस पर 83 का आदेश मिल गया और घर पर नोटिस चस्पा कर दी गयी। माना जा रहा है कि इसे लेकर बढ़ते दबाव को देखते हुए शिक्षक शैलेंद्र बहादुर सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।