-पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

-नाखून, बाल और बिसरा सुरक्षित रखा गया

KANPUR :

चकेरी में महिला से गैंगरेप के मामले में हत्थे चढ़े तीन दरिंदों कुशल, राजू उर्फ छंगा और सिप्पल को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस एक शिकायत पर्ची के जरिए उन तक पहुंची थी। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण स्पष्ट न होने से गुत्थी उलझ गई है। डॉक्टर्स ने जांच के लिए उसके नाखून, बाल समेत बिसरा सुरक्षित रखा है। अब उसकी रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

पर्ची ने सलाखों के पीछे पहुंचाया

सनिगवां में महिला के नग्न हालत मिलने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे। आनन फानन में पुलिस ने महिला को हास्पिटल भेजने के बाद जांच की तो पुलिस को मौके से एक शिकायत पर्ची मिली। सोर्सेज की माने तो यह पर्ची छंगा के मोबाइल खो जाने की थी। जिसमें एक पुलिस चौकी की मोहर लगी थी। आनन फानन में पुलिस पर्ची में लिखे नम्बर के सहारे शिकायत कर्ता को उठाकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वो महिला को जानता था। वो उसको बहाने से वहां ले गया था। जहां उसके साथी कुशल और सिप्पल पहले से मौजूद थे। उन लोगों ने पहले शराब पी और फिर महिला के साथ रेप किया। इस दौरान वो बेहोश हो गई और वे उसको मरा समझकर भाग गए। हालांकि इस बाबत पुलिस ने कुछ बताने से इन्कार कर दिया। यहां तक पुलिस ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किए बिना जेल भेज दिया।