आगरा। 11वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा लिखकर मेडिकल भी नहीं कराया। अब पीडि़ता कोर्ट में बयान दर्ज कराने को थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस को इसके लिए फुर्सत नहीं हो रही। आरोपित अभी खुलेआम घूम रहे हैं।

जगदीशपुरा क्षेत्र की 11वीं की छात्रा की स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले सतेंद्र से फेसबुक पर बात होने लगी। पीडि़ता के पिता के अनुसार, युवक ने उसे बहाने से बुला लिया और उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान बेहोशी की हालत में उसका मोबाइल में फोटो भी खींच ली। यह फोटो सत्येंद्र ने अपने दोस्तों को दे दिया। सत्येंद्र के दोस्त स्कूल संचालक के बेटे दीपक धनगर, धर्मेद्र, हेमंत और विमल ने छात्रा को फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। दबाव में आई छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया और गुमशुम रहने लगी। परिजनों ने उससे कारण पूछा तो उसने आपबीती बता दी। इसके बाद पिता उसे लेकर जगदीशपुरा थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर ने तहरीर के आधार पर छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट और आइटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा लिख लिया। न तो पीडि़ता का मेडिकल कराया और न ही कोर्ट में बयान कराए। पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा राजेश कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज हुआ था। अब पीडि़ता कोर्ट में जो बयान देगी, उसके आधार पर विवेचना में धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।