- नौ सौ ग्राम गांजा और नशे के सैकड़ों टेबलेट बरामद

रांची : रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार आधी रात को रांची स्टेशन समीप से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास नौ सौ ग्राम गांजा, गांजा तौलने का छोटा तराजू और एक ग्राम, दो ग्राम, पांच ग्राम, 10 ग्राम व 20 ग्राम का बटखरा भी बरामद किया गया। इसके अलावा एक चिलम व एक प्रकार का 112 और दूसरे प्रकार का 50 नशे का टेबलेट और एक हजार रुपये भी तलाशी में मिले। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम केवल कांत है और वह मेरु कैंप हजारीबाग निवासी भुनेश्वर राम का पुत्र है। उसे रांची स्टेशन के समीप इधर-उधर टहलते हुए शक के आधार पर पकड़ा गया। जब आरपीएफ व जीआरपी ने उसे रोककर पूछताछ करना शुरू किया तो, हड़बड़ा गया और बोलने लगा कि वह बेरोजगार है और काम की तलाश में बाहर जा रहा है। उसके पास नीले रंग का बैग था और उसे दिखाने लगा। उसमें शुरूआती समय में कपड़ा निकला। बाद में आगे की तलाशी में प्रतिबंध वस्तुएं मिली। इसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि पूजा के दौरान कहीं से उसे पैसे नहीं मिले। गुमला के एक व्यक्ति ने बताया कि इन गांजा को बेचने पर 15-20 हजार रुपये कमाई हो जाएगी। इसके बाद वह इन गांजा को बेचने की कोशिश में लगा हुआ था। मौके पर आरपीएफ ओसी संजीव कुमार, जीआरपी रांची प्रभारी अनिल सिंह के अलावा आरपीएफ के जीके राय सहित कई उपस्थित थे।