PATNA:

रविवार को गर्दनीबाग को नए पोस्ट ऑफिस की सौगात मिली। इस नए पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन केन्द्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया। इससे पहले पोस्ट ऑफिस सर्विस के लिए किराये के मकान में काम हो रहा था। इसके शुभारंभ के साथ लोगों को पोस्टल पेमेंट बैंक, स्पीड पोस्ट, सुकन्या समृद्धि योजना, डिजिटल बैंकिंग और परंपरागत सेवाएं मिलेंगी। उद्घाटन के उपरांत रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस उपडाकघर में एक ही छत के नीचे आधार बनवाने, सुधरवाने, पासपोर्ट बनवाने और पैसे अपने परिजनों को भेजने का काम आसानी से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिये डायरेक्ट बेनेफिट, ट्रांसफर, सब्सिडी सहित कई सुविधाएं मिलेगी। इस मौके पर एमएलसी रणवीर नंदन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। रणवीर नंदन भी इस पोस्ट आफिस के खुलने पर खुशी जताया और आम लोगों के काम काज में और सुविधा बढ़ने की बात कही।

पासपोर्ट के लिए करें आवेदन

पोस्टल विभाग को डिजिटाइजेंशन के लिए मजबूत किया जा रहा है। इसके तहत इस नए पोस्ट ऑफिस में आप पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन डाल सकते हैं। इसी प्रकार, यदि कोई समस्या हो तो आप ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट, टोल फ्री नंबर एवं ट्यूट्र के माध्यम से कर सकते हैं। रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में जरुरतमंद सीनियर सिटीजन के लिए बैंकिंग सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।