नई दिल्ली (एएनआई)। गार्गी काॅलेज मामले में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को दिल्ली पुलिस और गार्गी काॅलेज प्रशासन को समन किया है। काॅलेज में छात्राओं के साथ छेड़खानी और यौन उत्पीड़न की शिकायतों के बाद डीसीडब्ल्यू ने यह कदम उठाया है। समन में महिला आयोग की ओर से गार्गी काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ. प्रोमिला कुमार और दिल्ली पुलिस को महिला आयोग के समक्ष 13 फरवरी को दोपहर 2 बजे से पहले पेश होने के लिए कहा गया है। इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ बद्सलूकी बेहद दुखद और निराशाजनक है। इसे क़तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दोषियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। और ये सुनिश्चित हो कि हमारे कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित हों।'

आयोग की एक टीम काॅलेज पहुंची

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ कथित यौन शोषण मामलों को संज्ञान में लिया। सोमवार को आयोग की एक टीम काॅलेज पहुंची। वहीं लोकसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने गार्गी कॉलेज का मामला उठााय। उन्होंने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि कुछ बाहरी लोगों ने कॉलेज में प्रवेश किया था, जो सही नहीं है। कॉलेज प्रशासन को इस पर गौर करने के लिए कहा गया है। दिल्ली के गार्गी कॉलेज के एनुअल कल्चरल फेस्टिवल के दौरान एक बेहद शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कॉलेज की लड़कियों संग बाहरी आदमियों द्वारा छेड़छाड़ की गई है। घटना के समय वहां खड़े बाउंसर कल्चरल शो देख रहे थे। दिल्ली पुलिस ने 6 फरवरी को एनुअल कल्चरल फेस्टिवल के दौरान दिल्ली के गार्गी कॉलेज में महिला छात्रों के साथ कथित उत्पीड़न और यौन शोषण के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण अतुल ठाकुर ने कहा कि जानकारी के बाद हम इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि हमें इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।

बाहरी आदमियों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए अभद्रता की
गुरुवार को घटना के बारे में सेंकेड ईयर के एक स्टूडेंट ने एएनआई को बताया, एनुअल कल्चरल फेस्टिवल के दौरान कुछ बाहरी आदमी कॉलेज में घुस आए और उन्होंने भीड़ का फायदा उठाते हुए छात्राओं के साथ अभद्रता की। काॅलेज में आलम यह था कि घबराई छात्राएं इधर-उधर भाग रही थी वे उनके पीछे उन्हें पकड़ने के लिए दाैड़ रहे थे। इन बाहरी आदमियों ने लड़कियों को पूरी तरह से असहज कर दिया था। वे लोग लड़कियों को ये दिखा रहे थे कि उनका उनके ऊपर पूरा नियंत्रण है। उन्हें यह सब करके काफी खुशी मिल रही है।

वे छेड़छाड़ करने के साथ ही परिसर में धूम्रपान कर रहे थे

वहीं इस मामले को लेकर एक और छात्रा ने बताया कि उस समय काॅलेज के हर काेने में यही नजारा दिख रहा था। वे बाहरी आदमी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही परिसर में धूम्रपान कर रहे थे। इस दाैरान वहां खड़े बाउंसर कुछ भी नहीं कर रहे थे क्योंकि वे सिर्फ शो देख रहे थे। कॉलेज प्रशासन की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए छात्रा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्रशासन ने इस बारे में अब तक कोई कार्रवाई की है।

National News inextlive from India News Desk