चेन्नई (आईएएनएस)। ड्रोन-ए-ए-सर्विस (डीएएएस) प्रदाता गरुड़ एयरोस्पेस जल्द ही नोएडा के चारों ओर ड्रोन उड़ाना शुरू कर देगा। इसके माध्यम से कोरोना वायरस कीटाणुनाशक का छिड़काव किया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी को साफ करने के लिए कांट्रैक्ट का विस्तार किया गया है। इस बात की जानकारी कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने दी है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने आंध्र प्रदेश के नंदिकोटकुर नगर निगम और कई कॉरपोरेट्स से ड्रोन बेस्ड सैनिटाइजेशन के ऑर्डर प्राप्त किए हैं। इसके बाद हमने उत्तर प्रदेश के नोएडा और आंध्र प्रदेश के नंदीकोटकुर क्षेत्रों को कीटाणुरहित करने के आदेश दिए हैं। हम इस सप्ताह नोएडा परियोजना शुरू करेंगे।

वाराणसी में स्वच्छता अभियान शुरू हो गया

उत्तर प्रदेश के गरुड़ एयरोस्पेस के प्रबंध निदेशक अग्निश्वर जयप्रकाश ने सोमवार को कहा वाराणसी में स्वच्छता परियोजना को अतिरिक्त क्षेत्रों के साथ विस्तारित किया गया है और काम चल रहा है। वाराणसी एक स्टार संसदीय क्षेत्र है जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा में भेजा है। वाराणसी में स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है। शहर स्थित गरुड़ एयरोस्पेस ने कई नगर निगमों और वाराणसी, राउरकेला, रायपुर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे स्मार्ट शहरों से ड्रोन बेस्ड सैनेटाइजेशन के आदेश प्राप्त किए हैं।

National News inextlive from India News Desk