एफआइआर असंवैधानिक

आज शुक्रवार को पैट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोईली ने केंद्र सरकार के खिलाफ नैचुरल गैस कीमतों को लेकर मोर्चा खोलने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना जवाब दे डाला है. वीरप्पा मोइली ने कहा कि गैस कीमत बढ़ने से नहीं रोका जा सकता है. मोइली ने शुक्रवार को केजरीवाल द्वारा दर्ज कराई गई एफआइआर को असंवैधानिक करार दे दिया. केजरीवाल की एफआइआर का जवाब देते हुए मोईली ने कहा कि गैस कीमतें रोकना असंभव है. मोइली ने अपने साथ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआइआर को असंवैधानिक बताया है. बता दें कि आगामी 1 अप्रैल से गैस के दामों में वृद्धि की जानी है.

सभी को बताया दोषी

हालांकि केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि गैस कीमतों के मुद्दे पर सरकार और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच साठगांठ है. केजरीवाल ने पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली, रिलायंस इंडस्ट्री के हेड मुकेश अंबानी, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा और हाइड्रोकार्बन्स के सेवानिवृत्त महानिदेशक वीके सिब्बल के खिलाफ मामले में एफआइआर दर्ज कराई है. साथ ही केजरीवाल ने भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) को मामले की जांच का आदेश भी दिया है.

गैस कीमतें

केजरीवाल ने इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) को लेटर भी लिखा था. केजरीवाल ने केजी बेसिन से निकाली गई गैस की कीमतों में वृद्धि के फैसले को मामले की जांच तक स्थगित करने की मांग की है. उधर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने केजरीवाल के आरोपों को पूरी तरह से आधारहीन बताते हुए कहा कि केजरीवाल बिना तथ्य के आरोप लगा रहे हैं. खबर है कि मुकेश इस संबंध में केजरीवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं.

Hindi news from Business news desk, inextlive

Business News inextlive from Business News Desk