छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : चांडिल के चौका थाना क्षेत्र स्थित पीक आयरन बनाने वाली नर्सिग इस्पात प्लांट में सेंट्रेलाइज गैस पाइप के फटने और कार्बन मोनोऑक्इड गैस रिसाव से मैकेनिकल डिपार्टमेंट में काम कर रहे नौ लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। घटना के बाद प्लांट में अफरा तफरी का माहौल बन गया। प्लांट के अन्य डिपार्टमेंट में काम कर रहे लोगों की सहायता से सभी घायलों को टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) लाया गया। जहां पहाड़पुर गांव के बुधराम महतो नामक 30 वर्षीय मजदूर की मौत हो गइ हैं।

वेल्डिंग का चल रहा था काम

शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे के आस पास की यह घटना है। घटना के वक्त प्लांट के सैकेंड प्लेटफार्म पर स्थित मेकेनिकल डिपार्टमेंट में जंग लगी सेंट्रेलाइज पाइप में प्रोजेक्ट मैनेजर सह मेकेनिकल हेड के अंडर में आठ लोग वेल्डिंग का काम चल रहे थे। इसी दौरान हल्के धमाके के साथ पाइप फट गया। इस कारण भारी मात्रा में कार्बन मोनोऑकसाइड (सीओ 2) गैस रिसाव होने लगा। जिसके चलते मेकेनिकल डिपार्टमेंट में काम कर रहे लोगों में बेहोशी छाने लगी। वहीं घटना की जानकारी पाकर सरायकेला जिला के एसपी इंद्रजीत महता, चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने टीएमएच हॉस्पिटल पहुंच घायलों का हाल चाल जाना। फैक्ट्री इंस्पेक्टर को सरायकेला डीसी ने मामले की पूरी रिपोर्ट देने को कहा है।

घायलों के नाम (बॉक्स)

एमसाई कोला रवि (40)

संजय पोद्दार (39)

शिव चरण महतो (40)

मोहमम्द मुमताज (45)

सूचन महतो (35)

तापस मंडल (30)

विष्णु महतो (40)

पारितोस हाजरा (42)