नोएडा (पीटीआई)। Gautam Buddha Nagar Coronavirus Hotspot Red Zone List: अधिकारियों ने कहा कि दो किशोरों सहित पांच और लोगों की टेस्‍ट रिपोर्ट मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोनोवायरस के लिए पॉजिटिव आने के बाद कुल आंकड़ा 134 हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि अच्‍छी बात यह है कि आठ रोगियों को COVID-19 के इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, इसके बाद एक्टिव केसेज की संख्‍या 55 रह गई है।

COVID-19 परीक्षण के लिए 3,531 नमूने लिए गए

जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने कहा, 'पिछले 24 घंटों में कुल 190 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। उनमें से पांच COVID​-19 पॉजिटिव हैं। गौतम बुद्ध नगर में कोरोनोवायरस के कुल पॉजिटिव केस अब 134 हो गए हैं।' नए रोगियों में नोएडा सेक्टर 34 के 45 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 50 की 18 वर्षीय लड़की, सेक्टर 15 का 18 वर्षीय लड़का और सेक्टर 93 ए की 71 वर्षीय महिला शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम तक COVID-19 परीक्षण के लिए 3,531 नमूने लिए गए थे। अब तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 2,161 लोगों की पहचान की गई है जिन्होंने हाल के महीनों में विदेश यात्रा की है और उन्हें निगरानी में रखा गया है, जबकि 773 अन्य इंस्‍टीट्यूशनल क्‍वारंटाइन में हैं।

18 हॉटस्‍पॉट रेड जोन में

वर्तमान में गौतम बौद्ध नगर में 46 हॉटस्पॉट हैं जिन्हें तीन क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है - रेड (पिछले 14 दिनों में नया मामला), ऑरेंज (पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला नहीं) और ग्रीन (पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला नहीं)। अधिकारियों के अनुसार, अब 18 हॉटस्पॉट रेड जोन में, 13 ऑरेंज में और 15 ग्रीन में हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में गौतम बुद्ध नगर में 14 नए COVID-19 मामले सामने आने के बाद इस महामारी से इन्फेक्टेड लोगों की कुल संख्या 134 हो गई है। जानें इस शहर अब कुल कितने हॉटस्पॉट रेड जोन हो गए हैं।

National News inextlive from India News Desk