नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी 20 मैचों को चार पारियों में विभाजित करने के विचार को खारिज कर दिया है। हाल ही में टी 20 मैच को चार पारियों में विभाजित करने के बारे में बातचीत हुई है क्योंकि क्रिकेट में कुछ नया करना है। हालांकि कुछ लोग इसके फेवर में हैं तो कुछ खिलाफ। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, 'टी 20 क्रिकेट को दो पारियों में विभाजित करने के पक्ष में नहीं हूं। मुझे लगता है, सचिन तेंदुलकर ने कहीं न कहीं एक सुझाव दिया है कि हम इसे 50 ओवरों के साथ करने की कोशिश कर सकते हैं, जो बहुत मायने रखता है, क्योंकि आपको 25-25 ओवर मिलेंगे।'

ली ने कहा कुछ चीजें पारंपरिक सही

गंभीर के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली भी इसके पक्ष में नहीं हैं।ली ने कहा, "मैं सभी टी 20 क्रिकेट के लिए कहं, चाहे वह इंडियन प्रीमियर लीग हो या बिग बैश, इसके बारे में कुछ लोगों के बीच उत्साह है। लेकिन कुछ चीजें हैं जो आप पारंपरिक रखना चाहते हैं जब यह क्रिकेट की बात आती है और मुझे लगता है कि चार पारियां होना बहुत है। मुझे अभी भी लगता है कि एक टारगेट को लेकर उसका पीछा करना ज्यादा अच्छा है।'

गंभीर 50-50 ओवर में इसके पक्ष में

गंभीर टी-20 क्रिकेट को भले ही चार पारियों में बांटने का फेवर न करें मगर वनडे में वह इसके पक्षधर हैं। गौती कहते हैं, 'वनडे में टॉस की बड़ी भूमिका होता है। कई बार यह मैच का परिणाम बदल देती है। ऐसे में एकदिवसीय में हम 25-25 ओवर की पारियां खेलें तो यह टॉस के एडवांटेज को कम कर सकता है और दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल जाएगा।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk