नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि कप्तान के रूप में तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एमएस धोनी का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा। धोनी, जिन्होंने 15 अगस्त को रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने अपने 16 साल के करियर में एक कीर्तिमान ऐसा बनाया है जिसे तोड़ पाना बहुत मुश्किल है। 39 वर्षीय धोनी तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। माही ने 50 ओवर का विश्व कप, टी 20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है।

गंभीर ने की धोनी की तारीफ
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर गंभीर ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी उठाने की धोनी की उपलब्धि के बारे में बात की। गौती कहते हैं, 'एक उपलब्धि जो उनके अनुसार कोई अन्य भारतीय कप्तान कभी हासिल नहीं करेगा। वह है एमएस धोनी की तीन आईसीसी ट्रॉफी, "गंभीर ने कहा कि जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2011 विश्व कप फाइनल के दौरान धोनी के साथ यादगार 109 रनों की साझेदारी की और टीम को खिताब दिलाने में मदद की।" वह कहते हैं, 'मुझे ऐसा नहीं लगता कि कोई अन्य कप्तान कभी भी वह हासिल कर पाएगा। मुझे लगता है, चाहे वह टी 20 विश्व कप हो, चाहे वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हो या 2011 विश्व कप। मुझे लगता है यह रिकाॅर्ड हमेशा कायम रहेगा।'

तीन आईसीसी ट्राॅफी जीतने का रिकाॅर्ड रहेगा कायम
गंभीर ने आगे कहा, 'मैं शर्त लगा सकता हूं, यह रिकाॅर्ड हमेशा के लिए है। मुझे लगता है कि सचिन के शतकों का रिकाॅर्ड कभी टूट जाएगा। कोई आएगा और शायद रोहित शर्मा की तुलना में अधिक दोहरा स्कोर बनाएगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी भारतीय कप्तान तीन आईसीसी ट्रॉफी हासिल कर सकेगा, इसलिए एमएस धोनी हमेशा ये उपलब्धि अपने नाम करने वाले हैं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk