नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मंगलवार को एक बार फिर दिल जीत लिया। गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले गंभीर को जब दिल्ली सीएम की तरफ से राशन कूपन मिला तो उन्होंने लौटा दिया। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रत्येक एमपी और एमएलए को 2000 राशन कूपन बांटे हैं। ये राशन कूपन उनके लिए हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। ऐसे में दिल्ली सीएम ने बेसहारा लोगों को राशन कूपन के जरिए अनाज बांटने का काम शुरु किया है।

गंभीर ने लौटाए राशन कूपन

इसके लिए सीएम ने दिल्ली के सभी सांसद और विधायकों को ये कूपन दिए। गंभीर को भी सांसद के चलते 2000 कपून मिले, मगर उन्होंने यह कहते हुए लौटा दिया कि उनके पास लोगों को बांटने के लिए पर्याप्त भोजन है। इसलिए ये कूपन किसी एमएलए को दे दीजिए ताकि वह जरूरतमंदों की मदद कर सके। गंभीर ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद, अरविंद केजरीवाल जी, 2000 राशन कूपन के लिए, लेकिन मेरे स्वयंसेवकों के पास बांटने के लिए पर्याप्त भोजन है। कृपया ये कूपन आप विधायकों और क्षेत्र के पार्षदों को भेजें। यदि आवश्यक हो, तो मैं उन लोगों को वितरित करने के लिए अधिक राशन भेज सकता हूं! मुझे बताइए! "

दिल्ली सरकार 30 लाख अतिरिक्त लोगों को देगी राशन

दिल्ली सरकार लॉकडाउन के बीच गरीब लोगों के बीच राशन वितरण कर रही है। ये राशन उन्हें दिया जा रहा जिनके पास आईडी कार्ड नहीं हैं। सरकार ने 30 लाख अतिरिक्त लोगों को मुफ्त राशन देने का वादा किया है जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, लेकिन उनके पास आधार कार्ड हैं और उन्होंने राशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। केजरीवाल ने कहा था, प्रत्येक राशन कूपन पर 5 किलोग्राम मुफ्त राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "सांसद और विधायक ये कूपन उन लोगों को दे सकते हैं जिनके पास राशन कार्ड या कोई आईडी प्रूफ नहीं है।"

गंभीर की फाउंडेशन कर रही मदद
इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लोग जूझ रहे हैं और उनकी मदद को सिर्फ सरकार ही नहीं हमारे बाॅलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स भी आगे आ रहे हैं। उन्हीं में से एक क्रिकेटर गौतम गंभीर भी इस मुश्किल हालात में गरीबों की मदद को आगे आए हैं। दरअसल गौतम गंभीर फाउंडेशन गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए खाने का इंतजाम करा रही है जिनको कोराना वायरस के लाॅकडाउन के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk