नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना ​​है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, जो दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट निकाय है, को इस संकट के बीच एक राजनेता की भूमिका निभाने की जरूरत है। वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के चलते क्रिकेट जगत को काफी मुश्किलों का सामना कर रहा है। ऐसे में बीसीसीआई का एक कदम पूरी स्थिति को बदल सकता है। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में बात करते हुए गंभीर ने, टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र भी किया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज है काफी बड़ी

गंभीर ने बीसीसीआई की टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी राय व्यक्त की और कहा कि यह बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज साल के अंत तक आगे बढ़ जाएगी। गंभीर कहते हैं, "बीसीसीआई का यह शानदार कदम है। यह एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है। वे शायद बड़ी तस्वीर देख रहे हैं, यह देश के मूड को बदल देगा। श्रृंखला जीतना एक अलग बात है, वहां जाना ही बड़ी बात होगी।' बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यहा यह दोनों देशों के मिजाज को बदल देगा। भारत ही नहीं, बल्कि शायद ऑस्ट्रेलिया के लिए भी यह बड़ा कदम साबित होगा।'

बीसीसीआई के लिए बढ़ जाएगी इज्जत

भारत के 2011 वर्ल्डकप के जीत के हीरो रहे पूर्व क्रिकेटर गंभीर कहते हैं, बीसीसीआई संभवत: सबसे अमीर बोर्ड हैं, ऐसे में उन्हें आगे आकर स्थिति को संभालना चाहिए। यदि भारत, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाता है तो मेरी नजर में बीसीसीआई के लिए और इज्जत बढ़ जाएगी। बता दें सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि भारत इस दौरे को लेकर सकारात्मक है। भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेल सकते हैं। यही नहीं विराट सेना मैच से पहले दो हफ्ते तक क्वारांटाइन में रहने को भी तैयार है। धूमल कहते हैं, 'दिसंबर और जनवरी में चार टेस्ट और तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को लेकर बीसीसीआई सही दिशा में सोच रही। सभी भारतीय खिलाड़ी क्वारंटाइन में रहने को तैयार हैं।' धूमल ने आगे कहा, 'कोई विकल्प नहीं है - हर किसी को ऐसा करना होगा। आप क्रिकेट को फिर से शुरू करना चाहेंगे।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk