भाग निकले थे वहां के निवासी
गाजा-इजराइल बॉर्डर (रॉयटर्स)। फिलीस्तीनी आतंकवादियों ने इजराइल के खिलाफ मंगलवार को गाजा बोर्डर पर 25 से अधिक मोर्टार का इस्तेमाल किया है। इजराइली सेना ने इस हमले को इस साल का सबसे बड़ा हमला बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, क्योंकि जब यह हमला हुआ उससे पहले ही वहां के निवासी अपनी अपनी जगह छोड़कर भाग निकले थे। बता दें कि हाल ही में गाजा सीमा पर इजराइल में अपनी अधिकारों को लेकर भारी हिंसा प्रदर्शन हुआ, जिसमें 116 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई

नागरिकों पर इतना अत्याचार बर्दाश्त नहीं

इजराइली सेना का इस मामले पर कहना था कि मरने वाले सभी आतंकवादी थे, जबकि फिलिस्तीनियों और उनके समर्थकों का कहना था कि अधिकांश प्रदर्शनकारी आम नागरिक थे और इज़राइल ने उनके खिलाफ अत्यधिक बल का उपयोग किया। हालांकि अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने मोर्टार से हमला करने की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि ये काम हमास का हो सकता है। इजराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इमानुअल नहशोन ने ट्विटर पर लिखा, 'दुनिया में कोई भी देश अपने नागरिकों पर इतना अत्याचार को स्वीकार नहीं करेगा।' हम भी नहीं कर सकते हैं।'

ये है विवाद
बता दें कि फिलिस्तीन-इजरायल और भारत-पाकिस्तान की कहानी कुछ एक जैसी ही है। आपको यह जानकर भले ही हैरानी हो, लेकिन यह सच है। इतना ही नहीं फिलिस्तीन और इजरायल के बीच गाजा पट्टी को लेकर जो विवाद है वह भी काफी कुछ कश्मीर की ही तरह है। जिस तरह से भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद कश्मीर का मुद्दा विवादित होता चला गया ठीक इसी तरह से फिल्स्तिीन और इजरायल के उदय के साथ ही गाजा विवाद भी सामने आया। इनके उदय से लेकर अब तक गाजा विवाद में दोनों और से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, लेकिन मामला ज्यों का त्यों बना हुआ है, ठीक कश्मीर मामले की तरह ही। कश्मीर मामले में जिस तरह से भारत और पाकिस्तान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं ठीक वैसे ही गाजा पट्टी से फिलिस्तीन और इजरायल भी इस पर पीछे हटने को तैयार नहीं है। फिलिस्तीन और इजरायल के अलग होने के बाद कुछ देशों की साजिश के चलते छेड़े गए युद्ध में जीत के बाद इजराइल ने वर्ष 1947 में गाजा इलाके पर अपना कब्जा कर लिया था।

जानें यूगांडा की ये महिला मछलियों के पेट में क्या छिपाकर लाई, पंजाब में करनी थी सप्लाई

दहशत का दूसरा नाम, यह राष्ट्रपति खाता था इंसानों का मांस...

International News inextlive from World News Desk