- डीजीपी ने किया ई-थाने का औचक निरीक्षण

- डेढ़ महीने में दर्ज हुई 220 शिकायतें

LUCKNOW: शनिवार को डीजीपी ने ई पुलिस स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। ई पुलिस स्टेशन पर पिछले महीने की एक तारीख से ई एफआईआर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इस प्लेटफार्म के थ्रू 560 लोगों ने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन इसमें सिर्फ 220 एफआईआर ही दर्ज हो सकी। डीजीपी ने बताया कि विभिन्न कारणों से 340 लोगों की शिकायत को तकनीकी कारणों से रिजेक्ट कर दिया गया। रिजेक्ट होने का कारण ई एफआईआर में किसी को नामजद करना, एक ही शिकायत को कई बार दर्ज कराना, अप्लीकेशन अहस्ताक्षरित होना और आधी अधूरी सूचनाओं की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं की हो सकी।

गाजियाबाद की शिकायत सबसे अधिक

ई एफआईआर दर्ज कराने में गाजियाबाद अव्वल रहा। आनलाइन आयी 220 शिकायतों में 149 शिकायतें गाजियाबाद की रहीं। वहीं नोएडा के 12 लोगों ने आनलाइन शिकायत दर्ज करायी। डीजीपी ने इस मौके पर कहा कि यह उन लोगों की सुविधा के लिए है जिनको एफआईआर दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर में लगाने पड़ते हैं। गाजियाबाद की सबसे अधिक शिकायत मिलने के बारे में उन्होंने कहा कि इससे लगता है कि गाजियाबाद में थानों में पुलिस एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करती है। यही वजह है कि यहां इतनी अधिक संख्या में लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है। डीजीपी ने कहा कि ई एफआईआर के लिए व्यवहारिक तकनीकी परेशानियों को दूर किया जाये जिससे जनता को कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि प्रत्येक थानों पर अपराध सं0 7001 से ई एफआईआर अंकित की जायेगी।