यहां देखें रिजल्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोवा शिक्षा बोर्ड class 12th result आज यानी 12 मई को दोपहर तक डिक्लेयर करेगा। जिसके चलते सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं। GBSHSE गोवा का एजुकेशन बोर्ड है। इस रेगुलेटिरी संस्था ने मार्च महीने में 2015- 2016 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th के एग्जॉम 29 फरवरी से 22 मार्च के बीच कंडेक्ट करवाए थे। जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है। सभी स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट goaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Follow these simple steps to check your results online:
1: Access the Goa Board official website: goaresults.nic.in or gbshse.gov.in
2: Enter your details such as roll number and other required details in the respected fields.
3: Click on ‘Submit’
4: Your results will be flashed on the screen.

लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम

आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Goa Board of Secondary & Higher Secondary Education (GBSHSE) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं। हालांकि इस साल भी कई लाख के आसपास स्टूडेंट ने इस परीक्षा में भाग लिया। स्टूडेंट के लिहाज से यह बड़ा एजुकेशन बोर्ड है।  फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें, जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk