prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एनसीआर हेड क्वार्टर में मंगलवार को आगरा, इलाहाबाद और झांसी डिवीजन की मीटिंग वीडियो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई। जिसमें जीएम एनसीआर राजीव चौधरी ने एनसीआर के जनरल और सब्सिडियरी रूल्स के तीसरे संस्करण-2019 का अनावरण किया। जनरल और सब्सिडियरी रूल्स के आधार पर ही ट्रेन परिचालन में परिचालन और संरक्षा प्रक्रियाओं का क्रियान्वयन होता है। एनसीआर का पिछला जनरल और सब्सिडियरी रूल्स 2017 में जारी किया गया था। इस दौरान जीएम एनसीआर ने कहा कि रूल रेलवे के तीनों मंडलों में संरक्षित और कुशल ट्रेन संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण इंस्ट्रूमेंट के रूप में कार्य करेगा।

रेल कर्मचारियों के लिए हानिकारक है आउटसोर्सिग

अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति की बैठक मंगलवार को कोरल क्लब में आयोजित की गई। जिसमें रेल कर्मचारियों ने आउटसोर्सिग के निर्णय पर सवाल खड़े किये। पेंशनर्स ने कहा कि आउटसोर्सिग रेलवे के लिए हानिकारक होगा। बैठक में पेंशनर्स ने 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस मनाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने, रेलवे में मेडिकल कार्ड की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर एआइआरआरएफ के योगेश ठाकुर, किसन सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल, छोटे लाल, एके भारद्वाज, लालजी यादव, सुशील श्रीवास्तव, शिवचरण सिंह, बद्री प्रसाद, बिंदेश्वरी प्रसाद, राजकुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।