धर्मेंद्र के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी यंग एज में इतने खूबसूरत थे कि कई हीरोज भी उनके फैन हो गए थे और एक्ट्रेस हैरान थी कि कोई मेल इतना ब्यूटीफुल कैसे लग सकता है. इसके बाद उनके दोनों बेटे भी इंडस्ट्री  में आए लेकिन वो उनके जितने कामयाब नहीं हुए. फिर भी उनके दोनों बेटों सनी और बॉबी दोनों की काफी फिल्में हिट रहीं जैसे 'डर', 'घायल', 'गदर एक प्रेम कथा' और 'सोल्जर', 'अजनबी' वगैरह.
 
आज हम इन फादर और सन की सक्सेज या पाप्युलैरिटी के बारे में बात नहीं कर रहे बल्कि ये बता रहे हैं कि जहां तक फिल्मों में उनकी एज लीड हीरो एक्सेप्टेंस की बात है तो एज इन्हें इफेक्ट नहीं करती. एक टाइम था जब सनी देयोल और धर्मेंद्र दोनों को ना सिर्फ लीड रोल मिल रहे थे बल्कि वे सेम हिरोइंस के साथ स्क्रीन पर रोमांस कर रहे थे. जी ठीक समझ रहे हैं कई हिरोइंस ने दोनों के साथ काम तो किया ही साथ ही पहले वे सनी की हिरोइन बनीं और बाद में धर्मेंद्र की.

Dimple Kapadia

Dimple Kapadia
जैसे डिंपल कपाड़िया ने 1984 में सनी देयोल के साथ फिल्म 'मंजिल मंजिल' में काम किया जबकि उसके करीब छै साल बाद 1991 में वो धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'मस्त कलंदर' में दिखाई दीं. इंट्रस्टिंग फैक्ट ये है कि 1991 में ही आई 'दुश्मन देवता' के रिलीज होने के बाद वो दोनों फादर और सन को ऑन स्क्रीन किस करने वाली एक्ट्रेस भी बनीं.

Sridevi

Sridevi
ऐसा ही केस श्रीदेवी का भी है 1989 में उन्होंने सनी देयाल के साथ एज लीड कपल 'चालबाज' जैसी हिट फिल्मी की जबकि उसके बाद 1990 में वो धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'नाकाबंदी' में लीड रोल में नजर आयीं. नाकाबंदी ने भी ठीक ठाक बिजनेस किया था.

Amrita Singh

Amrita Singh
'बेताब' जैसी सुपरहिट मूवी से 1983 में सनी देयोल और अमृता सिंह ने अपना डेब्यु किया और उसके ठीक छै साल बाद 1989 में वो धर्मेंद्र की वाइफ के रोल में फिल्म 'सच्चाई की ताकत' में दिखाई पड़ीं. वैसे अमृता ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्में की हैं जैसे 'बटवारा', 'हथियार' और 'इलाका' आदि.

Madhuri Dixit and Rani Mukerji

Madhuri Dixit and Rani Mukerji
एज लीड एक्ट्रेस फादर और सन के साथ काम करने का ऑनर तो एक्ट्रेसेज को देयाल फेमिली के साथ ही मिला है. वैसे कुछ और फेमस जोड़ियां हैं जिन्होंने फादर और सन दोनों जेनेरेशन के साथ काम किया जैसे माधुरी दीक्षित जो 'याराना' और 'प्रेमग्रंथ' में ऋषी कपूर के साथ लीड रोल में काम कर चुकी हैं अब वे 'ये जवानी है दीवानी' के आइटम सांग में उनके बेटे रनबीर कपूर के साथ थिरकती दिखाई देंगी. वैसे माधुरी की 1997 में आयी एक नॉट सो हिट मूवी 'मोहब्त'  को शामिल किया जाए तो विनोद खन्ना और उनके सन अक्षय खन्ना को देयोल के बाद वाली लिस्ट में रख सकते हैं. क्योंकि इससे पहले धक धक गर्ल 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'दयावान' में विनोद खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. रानी मुखर्जी ने 'बंटी बबली', 'युवा' और 'बस इतना से ख्वाब' में अभिषेक बच्चन के साथ लीड रोल किए तो 'ब्लैक' के किस के चलते आप उन्हें अभिषेक के फादर अमिताभ बच्चन की हिरोइन भी कह सकते हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk