फ्रैंकफर्ट (एएफपी) जर्मनी के वित्तमंत्री थाॅमस शेफर ने दुखी होकर आत्महत्या कर ली हैै। रविवार को देश के प्रीमियर वोल्कर बोउफिर ने कहा कि कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को लेकर बहुत ज्यादा दुखी थे। शेफर 54 साल के थे। शनिवार को वे रेलवे ट्रैक के नजदीक मृत पाए गए थे। माना जा रहा है कि उन्होंने खुदकुशी की है।

जर्मनी की वित्तीय राजधानी है फ्रैकफर्ट

बोउफर ने अपने एक बयान में कहा कि हम सदमे में हैं। हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है। हम सब बहुत दुखी हैं। हेस्से जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैकफर्ट का गढ़ है। यहां देश के बड़े डच बैंक और कमर्ज बैंक के मुख्यालय हैं। यूरोपीय सेंट्रल बैंक का मुख्यालय भी यहीं है। शेफर को याद करते हुए बोउफर बोले कि वे पिछले 10 सालों से हेस्से के वित्तीय प्रमुख थे।

अर्थव्यवस्था की मदद में दिन-रात कर रहे थे काम

कोरोना वायरस महामारी की अर्थव्यवस्था पर असर को कम करने में कंपनियों और कर्मचारियों की मदद के लिए वे दिन रात काम करते थे। जर्मनी की चांसचर एंगेला मार्केल के नजदीकी बोउफर ने कहा कि आज हम अपने को बहुत दुखी महसूस कर रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में वे हमारे लिए बहुत मूल्यवान थे, अब हमें उनके जैसा ही कोई और चाहिए।

International News inextlive from World News Desk