Geeky glasses

गीकी ग्लासेज का ट्रेंड फिल्म्स और टीवी शोज से स्टार्ट हुआ है. ऋचा बताती हैं, 'बड़े और सॉलिड Žलैक फ्रेम्स का ट्रेंड सभी Žवॉएज और गल्र्स में काफी पॉपुलर होता जा रहा है. अगर ये फे्रम आपके फेस पर अच्छा लग रहा है तो ये आपको नॉर्मल से ज्यादा अडोरेबल लुक देगा.

Tip: बड़े साइज के फे्रम्स सबके फेस पर सूट नहीं करते हैं तो फ्रेम का ऐसा साइज और शेप सेलेक्ट करें जो आपके फेस स्ट्रक्चर को कॉम्प्लिमेंट करे. ऐसा फ्रेम ना चूज करें जो फेस से भी ज्यादा बड़ा लगे.

Keyhole detailingस्‍टाइलिश आई ग्‍लासेज से करें इंप्रेस

जो अपने फ्रेम में स्टाइलिश डिटेलिंग चाहते हैं उनके लिए कीहोल फ्रेम्स परफेक्ट होते हैं. ऋचा कहती हैं, 'इन फे्रम्स से आप अपने स्टाइल मे मॉडर्न डिजाइन के साथ रेट्रो लुक एड कर सकती हैं. अगर आपके फे्रम का कलर या डिजाइन आपके आउटफिट के साथ अच्छा पेयर हो रहा है तो आपका लुक ग्लैमरस भी लगेगा.

Tip: हर किसी को शाइनी फ्रेम कैरी करना पसंद नहीं होता तो आप सिंपल कीहोल डिटेलिंग वाले फे्रम्स को प्रिफर करें. इनमें आपको कलर्स की भी काफी सारी वेराइटी मिलेगी.

Colourful arms

स्‍टाइलिश आई ग्‍लासेज से करें इंप्रेस

जन लोगों को अपने फेस पर सिंपल चीजें पसंद होती हैं लेकिन वो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के साथ अपडेट भी रहना चाहते हैं तो कलरफुल आम्र्स वाले फ्रेम्स उनके लुक में सोफेस्टिकेशन भी लाएंगे. Tip: फे्रम में आप किसी भी कलर की आर्म को सेलेक्ट कर सकती हैं. इसमें निऑन से लेकर पेस्टल कलर्स अवेलेबल होते हैं जिन्हें आप अपनी च्वॉइस के अकॉर्डिंग सेलेक्ट कर सकते हैं.

Bold coloursस्‍टाइलिश आई ग्‍लासेज से करें इंप्रेस

अगर आप थोड़ा ड्रमैटिक लुक चाहते हैं तो बोल्ड कलर्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे. ऋचा कहती हैं, 'बोल्ड कलर्स काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं. इसमें आप निओन शेड्स से लेकर लाइट पेस्टल कलर्स भी सेलेक्ट कर सकते हैं. तो इसके लिए आपके पास अनलिमिटेड च्वॉइसेज होती हैं.

Tip: जब भी कोई फ्रेम सलेक्ट करें तो ध्यान रखें कि वही कलर लें जिस कलर के आपके पास सबसे ज्यादा कपड़े हों. जो लोग हमेशा न्यूट्रल कलर के कपड़े पहनते हैं उनके ऊपर किसी भी कलर का फ्रेम मैच करेगा और आपके आउटफिट को डिफरेंट लुक देगा.

Multicolour glasses

स्‍टाइलिश आई ग्‍लासेज से करें इंप्रेस

मल्टीकलर पैटर्न के ग्लासेज का ट्रेंड काफी टाइम से पॉपुलर है. अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए ये फ्रेम्स बिल्कुल परफेक्ट होते हैं. ऋचा बताती हैं, 'अगर आप किसी क्रिएटिव फील्ड के हैं तो इन्हें आप अपनी ऑफिशियल मीटिंग में भी पहन सकते हैं. इनसे आप अपने आउटफिट में भी थोड़ा फन और स्टाइल एड कर सकते हैं.Tip: फ्रेम में ज्यादा कलर्स एड ना करें नहीं तो आपका लुक रेनबो से कम नहीं लगेगा. फ्रेम में दो कलर्स ही सेलेक्ट करें.

(akansha.adhaulia@inext.co.in)