इस वेलेंटाइन अपनी स्किन को स्पेशल केयर देकर दीजिए अपने पार्टनर को सिल्की रोमैंटिक ट्रीट.  गार्जियस दिखने के लिए फॉलो कीजिए ये सिंपल बातें.

Exfoliate for a smooth complexion
अपने फेस को तो आप रेग्युलरली एक्सफॉलिएट करती होंगी पर आपको ध्यान देना होगा उन अनटच्ड स्किन पार्ट्स पर भी जिन्हें आप जनरली अवॉइड कर देती हैं. जब आप स्पेशल ओकेजन के लिए तैयार हो रहे हैं  तो जरूरत है ध्यान देने की एल्बोज और आर्म पिट्स पर भी. इसी के साथ अपने पार्टनर को रोमैंटिक फुट मसाज देने के लिए फीट को भी स्क्रब करना ना भूलें.

Moisturize to get soft and supple skin

वैसे तो हम रेग्युलरली अपनी बॉडी और फेस को मॉस्चराइज करते हैं पर स्पेशल डे पर खास दिखने के लिए यूजयुअल मॉस्चराइजर की जगह थोड़ा स्ट्रांग मॉस्चराइजर चूज करें जो इजिली अब्सार्ब हो जाए और उसमें B12 विटामिन भी हो. किसी भी लिपकलर को लिप्स पर अप्लाई करने से पहले लिप्स पर अच्छे से लिप बाम को लगा लें.  जब लिप बाम एबसार्ब हो जाए उसके बाद ही लिप्स पर लिपकलर लगाएं. इससे  
आपके लिप्स स्मूद और शाइनी दिखेंगे.

Getting ready for date

Deep condition your hair
अगर आपके पास टाइम है तो आप हेयर स्पा ले सकते हैं और अगर टाइम नहीं है तो घर पर ही वेलेंटाइन डे से कुछ दिन पहले हॉट चम्पी करके और बढ़िया मसाज से अपने बालों को स्मूद और शाइनी बना सकते  
हैं. फ्री फ्लोइंग, टैंगल लेस हेयर्स आपके सेक्सी लुक को एंहांस करेंगे और फिर फाइनल डे पर आप अपनी ड्रेस के हिसाब से सूटेबल हेयरडू कर सकते हैं.

Luxury bath, a royal treat for full body
घर पर ही रिलेक्सिंग ऑयल से बॉडी मसाज लेने के बाद आराम से बाथ टब में रिलेक्स कर सकते हैं. बॉडी में ग्लो आ जाए तो उसके लिए बॉडी ग्लो पैक लगा सकते हैं. अच्छा फील करने के लिए एरोमैटिक कैंडल्स  
भी जला सकते हैं. बाथ के बाद बॉडी को अच्छे से मॉस्चराइज कर लें.

Spa treatment at home
https://www.inextlive.com/5-Easy-spa--treatment-at-home-201104110014

Bathe like a queen

https://www.inextlive.com/Bathe-like-a-queen-201103110029

ये तो बात रही पहले से तैयारी करने की अब वेलेंटाइन डे पर खास दिखने के लिए ध्यान रखिए.

Smell fresh & feel happyVolumize your eye lashes for sexy look
वेलेंटाइन डे पर अपने वेलेंटाइन से मिलने जाने से पहले अच्छे से शॉवर लीजिए. उसी के बाद तैयार होना शुरू कीजिए. जब आप तैयार हो रहें हो तो आप अपनी फेवरेट म्यूजिक प्ले कर दीजिएगा. बस हर मोमेंट को  इंजॉय कीजिए. आप जितना खुश होंगे उनता अच्छा है. अच्छे मूड से पॉजिटिव वाइब्स डेवललेप होगी जो आपकी डेट को और खूबसूरत बनाएंगी. बाकि सारी तैयारी तो आप अपने हिसाब से करेंगे जैसे ड्रेस, फुटवियर,  एक्सेजरीज, बस ध्यान रखिए कुछ भी ज्यादा फ्लैशी ना चूज करें. जितना सिंपल रहेंगी उतनी अच्छी लगेंगी.

Right stroke for rosy cheeks
अगर आप रात में डिनर के लिए जा रहे हैं तो ब्लशर का जो नार्मली शेड यूज करती हैं उससे एक शेड डार्क लें और ऊपर की तरफ स्ट्रोक मारते हुए अपनी चीक बोन्स को हाइलाइट करें. रात के टाइम ड्रामेटिक लुक काफी सेक्सी लगता है.

Volumize your eye lashes for sexy look
राइट आई मेकअप भी बहुत जरूरी है. ध्यान रहे कि ज्यादा आई मेकअप आपके लुक को स्पॉइल कर देगा. पर आईज को हाइलाइट करने के लिए आई लाइनर और मसकारा जरूर लगाएं. आप चाहें तो अपने ड्रेस से  मिलता जुलता आईशेडो भी लगा सकते हैं, पर जितना सिंपल रहेंगे उतनी आपकी ब्यूटी ज्यादा निकल के आएगी. मसकारा अच्छे से लैशेज पर अप्लाई करके आई लैशेज को हेवी लुक दिया जा सकता है जो कि  काफी सेक्सी लगता है.    

इन टिप्स के अलावा आप अपने कांप्लेक्शन, बॉडी शेप, हाइट को ध्यान में रखकर इंटेलिजेंटली तैयार होकर अपनी वेलेंटाइन के साथ अपने दिन को खूबसूरती से सेलिब्रेट कर सकते हैं.