- जिला अस्पताल में सभी वार्डो में बिछ चुकी है लाइन

- अगले महीने शुरू हो जाएगा पाइप लाइन से ऑक्सीजन देने का काम

आई स्पेशल

मितेंद्र गुप्ता

मेरठ। जिला अस्पताल में अब ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से नहीं बल्कि पाइप लाइन से मरीजों को दी जाएगी। जिला अस्पताल में लगभग सभी वार्डो में ऑक्सीजन की पाइप लाइन डालने का काम पूरा हो गया है। अगले महीने से पाइप लाइन से मरीज को ऑक्सीजन देने का काम शुरू हो जाएगा।

पहला सरकारी अस्पताल होगा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करे तो यह पहला जिला अस्पताल होगा जिसमें पाइप लाइन से मरीजों का ऑक्सीजन देने का काम किया जाएगा। इससे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी अस्पताल में पाइप लाइन से ऑक्सीजन देने का काम नहीं किया जा रहा है।

अस्पताल में है 60 सिलेंडर

जिला अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन देने के लिए 60 सिलेंडर हैं। इन सिलेंडरों के माध्यम से ही मरीजों को ऑक्सीजन दी जाती है। पाइप लाइन से ऑक्सीजन देने का काम शुरू होने के बाद इन सिलेंडरों को जिला अस्पताल इमरजेंसी के लिए संभाल के रखेगा। पाइप लाइन खराब होने या फिर कोई समस्या होने पर इन 60 सिलेंडरों का उपयोग किया जाएगा।

वर्जन

पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। अगले महीने से इसको शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ। पीके बंसल एसआईसी, जिला अस्पताल