- एंटरटेनमेंट के ओवरडोज के साथ एमएमएमयूटी के एनुअल कल्चरल फेस्ट 'अभिव्यक्ति' की आज होगी शुरुआत

- आई नेक्स्ट इस इवेंट में है एसोसिएट पार्टनर

GORAKHPUR: डांस, सिंगिंग और एक्टिंग के कॉकटेल संग एंटरटेनमेंट का ओवरडोज लिए 'अभिव्यक्ति' की फ्राइडे को शुरुआत होगी। तीन दिनों तक चलने वाले एमएमएमयूटी के एनुअल कल्चरल फेस्ट में बडिंग इंजीनियर्स का अलग ही रूप देखने को मिलेगा। इसमें एमएमएमयूटी के अलावा अदर यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स भी अपना हुनर दिखाएंगे। बडिंग इंजीनियर के इस मेगा इवेंट में आई नेक्स्ट एसोसिएट पार्टनर है।

'अभिरन' से होगा आगाज

एमएमएमयूटी के इस मेगा इवेंट का आगाज सोशल कॉज सर्पोटिंग इवेंट 'अभिरन' के संग होगा। इस इवेंट के विनर मिलने वाले कैश प्राइज का भ्0 परसेंट जरूरतमंदों को डोनेट करेंगे। इवेंट में फ‌र्स्ट डे सांग्स प्रीलिम्स, डांस, छोटे उस्ताद प्रीलिम्स, वार ऑफ बैंड्स, स्टैंड-अप कॉमेडी एंड कमली हंट में स्टूडेंट्स अपना हुनर दिखाएंगे। इसमें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन 'कमली हंट' होगा, जिसमें धूम थ्री के कमली सांग पर ग‌र्ल्स अपनी परफॉर्मेस देंगी, बेस्ट परफॉर्म करने वाले पार्टिसिपेंट्स को नेक्स्ट लेवल में पहुंचने का मौका मिलेगा। सभी इवेंट्स के प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन फ्0 मार्च को होंगे।