-स्टेट टेक्निकल युनिवर्सिटी ने घोषित किए एंट्रेंस एग्जाम की डेट

-स्टेट के सभी पोस्ट ऑफिस से मिलेंगे आवेदन फॉर्म

DEHRADUN : उत्तराखंड टेक्निकल युनिवर्सिटी ने बीफार्मा, होटल मैनेजमेंट, एमसीए में एडमिशन के लिए होने वाले स्टेट एंट्रेंस एग्जाम 2014 के लिए डेट्स ओपन कर दी है। एग्जाम 27 और 28 मई को स्टेट के नौ सेंटर पर ऑर्गनाइज किया जाएगा। फॉर्म दिल्ली के जीपीओ सहित उत्तराखंड के सभी जीपीओ पर उपलब्ध है। फॉर्म 15 मई पांच बजे तक जमा किए जा सकते हैं।

दिल्ली एनसीआर सहित नौ सेंटर

स्टेट की बीफार्मा, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, मास्टर इन कंप्यूटर अप्लीकेशन में फ‌र्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के लिए बीटेक लेटरल एंट्री, एमसीए, बीफार्मा लेटरल एंट्री के लिए 27 व 28 मई को एंट्रेंस एग्जाम ऑर्गनाइज होगा। संबंधित कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म सभी ग्रांड पोस्ट ऑफिसेज पर 15 मई तक उपलब्ध हैं। जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए फॉर्म की फीस 1000 और एससी और एसटी के लिए 40 रुपए के कैश हैंडलिंग चार्जेज के साथ 500 रुपए रखी गई है। युनिवर्सिटी के डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर अवधेश नौटियाल ने बताया कि एग्जाम के लिए नौ सेंटर बनाए गए हैं। इनमें एक सेंटर दिल्ली एनसीआर और बाकी उत्तराखंड में बनाए गए हैं।

इन सेंटर्स पर होगा एग्जाम

देहरादून

द्वारहाट

हल्द्वानी

श्रीनगर

पिथौरागढ़

रूड़की

न्यू टिहरी

गोपेश्वर

दिल्ली एनसीआर

Important Dates

Application forms available from : 10 April, 2014

Last date for sale X receipt of forms : 15 May , 2014

Dispatch of Admit Cards : 18 May, 2014

Date of Examination : 27th X 28th May, 2014

Declaration of Result : 10th of June 2014

Date of Counseling : 3rd week of July 2014