- करियर के उड़ान का मिलेगा मार्गदर्शन

- लखनऊ और इलाहाबाद से आएंगे विशेषज्ञ काउंसलर

FATEHPUR: छह फरवरी से आयोजित हो रहे महोत्सव में जिले के युवाओं को अपने सपने साकार करने की नई राह मिलेगी। युवाओं के सपनों को इलाहाबाद और लखनऊ से आने वाले विशेषज्ञ काउंसलर उन्हें सही दिशा दिखाकर साकार करने में मदद करेंगे। करियर के बारे में हर युवा को सही मार्गदर्शन मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन ख्याति प्राप्त काउंसलरों को बुला रहा है।

आम तौर पर देखा जाता है कि इंटरमीडियट की पढ़ाई करने के बाद छात्र या छात्रा अपने भविष्य के लिए उचित राह नहीं चुन पाते। अभिभावकों की इच्छा को अपनी इच्छा मानकर युवा उसी तैयारी में जुटता है, जबकि वह उसके लिए खुद तैयार नहीं होता। ऐसे मामलों में उसे विफलता ही हाथ लगती है। महोत्सव का करियर मेला ऐसे युवाओं के लिए अमृत की बूंद की तरह होगा। जो उनके सोए करियर को संजीवनी प्रदान करेगा।

महोत्सव में इंटरमीडियट, स्नातक और परास्नातक स्तर की पढ़ाई कर चुके छात्र छात्राओं को चार वर्गो में बांटा गया है। जिसमें विज्ञान, कला, एग्रीकल्चर और कामर्स गु्रप है। ऐसे छात्र छात्राओं को कौन से कोर्स की तैयारी करनी चाहिए। किस क्षेत्र की नौकरी में उन्हें सफलता मिल सकती आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। हर गु्रप को दो भागों में बांटा गया है जिसमें पहला भाग उन छात्र छात्राओं का होगा जो लोक सेवा आयोग, रक्षा सेवा, राज्य सेवा आयोग आदि नौकरी की कूबत रखते है। दूसरे भाग में उन छात्र छात्राओं को रखा गया है जो एसएससी, रेलवे, बैंक व भिन्न भिन्न विभागों की नौकरी को थोड़े से प्रयास पर पा सकते है। ऐसे छात्र छात्राओं को सही तैयारी के गुर बताकर उनका मार्ग दर्शन किया जाएगा।

व्यवसायिक कोर्स का भंडार

महोत्सव में ऐसे व्यवसायिक कोर्स की जानकारी भी दी जाएगी। जिन्हे आज के दौर में प्रमुख माना जाता है। व्यवसायिक कोर्स में बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोसाफ्ट, मर्चेन्ट नेवी, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट आदि

'महोत्सव में छह दिन में एक दिन छात्र छात्राओं का कैरियर मेला भी होगा। उसमें लखनऊ इलाहाबाद के विशेषज्ञ आकर युवाओं को उनके भविष्य के बारे में जानकारी देंगे। ताकि जिले का युवा भी अपनी उर्जा का सही इस्तेमाल कर अपने भविष्य को संवार सके.'

राकेश कुमार, डीएम

'हमारा प्रयास है कि महोत्सव में आने वाले हर युवा को उसकी योग्यता अनुसार करियर के बारे में सही मार्ग दर्शन मिले। इसके लिए हमने उन कोचिंग संचालकों को भी बुलाया है जो करियर कोचिंग चला रहे हैं.'

एसपी विनोद कुमार सिंह