PATNA

: मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित घर से इस वर्ष पुलिस छापामारी के दौरान एके-47 रायफल और विस्फोटक सामग्री बरामद हुयी थी। इस मामले में बाढ़ पुलिस ने बाढ़ थाना कांड संख्या 379/19 दर्ज किया था। पटना पुलिस इस मामले में आरोप पत्र भी दायर कर चुकी है। मोकामा विधायक जेल में हैं। मंगलवार को विधायक की ओर से इस मामले में सीजेएम की अदालत में नियमित जमानत आवेदन दायर किया गया। इस जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को होगी।

 

अनंत सिंह को विधान सभा सत्र में भाग लेने की मिली अनुमति

मोकामा विधायक अनंत सिंह को मंगलवार को 22 नवम्बर से चलने वाले विधान सभा सत्र में भाग लेने की अनुमति मिल गई है। अनुमति एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत से मिली है। मोकामा विधायक की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार ने आवेदन देकर अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था। अदालत ने 22, 25, 26, 27 और 28 नवम्बर को विधान सभा सत्र में भाग लेने की अनुमति दी है। अनुमति का आवेदन बेउर थाना कांड संख्या 36/2013 में दिया गया था। यह मामला गवाही के लिये लंबित चल रहा है।