नई दिल्ली (आईएएनएस)। वेब सीरीज घोल का दूसरा सीजन आ सकता है। डायरेक्टर प्रतीक ग्राहम ने अपनी इस सीरीज के बारे में बात करते हुए इसके सेकंड सीजन की हिंट दी है। हाल ही में ग्राहम ने ओटीटी पर बेताल नाम की सीरीज से धमाल मचा दिया है जबकि घोल को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया पर ये हिट साबित हुई पर हाॅरर मूवीज पसंद करने वालों के बीच घोल को काफी सराहा गया। बता दें कि ग्राहम ने अरबी पौराणिक कहानियों से इंस्पायर हो कर घोल का निर्देशन किया। 2018 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज में राधिका आप्टे और मानव कौल ने अहम भूमिका निभाई है।

घोल 2 के लिए दी थी हिंट

ग्राहम ने इसके बारे में बात करते हुए कहा जब मुझसे पूछा गया कि मैं इस हिट शो की सीक्वल बनाऊंगा कि नहीं तो मैंने एक हिंट दी थी। ग्राहम ने इंटरव्यू में कहा था, 'मैं इसके सेकंड सीजन के लिए प्लान कर रहा हूं पर कुछ अलग वजहों से मैं इस स्टोरी को रीविजिट करना चाहता हूं। दरअसल इस सीरीज में अब भी बहुत कुछ है जिसके बारे में आप अगले पार्ट में एक्सप्लोर कर सकते हैं। लाॅकडाउन में सभी राइटर्स के पास ढेरों वक्त है कि वो अपने प्रोजेक्ट्स पर आराम से काम कर सकें। हम भी इसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए मैं पिछले कई हफ्ते नए आइडियाज को क्रिएट करने में व्यस्त रहा।'

बेताल की कहानी ग्राहम ने लिखी और क्रीएट की

डायरेक्टर ने आगे कहा, 'मैं लाॅकडाउन में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए काम कर रहा हूं। मेरे पार ढेरों नए हाॅरर प्रोजेक्ट्स हैं। मैंने अपने नए शो बेताल के लिए इंडियन माइथाॅलजी का सहारा लिया है।' बता दें कि बेताल की कहानी ग्राहम ने ही लिखी और क्रीएट की है। इसके कोडायरेक्टर निखिल महाजन हैं। इस शो को सुहानी कंवर ने भी लिखने में मदद की है। इसकी कहानी एक गांव से शुरु होती है। फिलहाल आपको आगे की कहानी जानने के लिए इसे देखना होगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk