पहली बार निकली थी दस चीटिंयां

गुजरात दीसा शहर निवासी एक बारह साल की बच्ची श्रेया दोरजी के कानों से रोज ही पंद्रह चीटिंयां निकल रही हैं। खुद डॉक्टर भी इस मामले से सकते में हैं। श्रेया के पिता ने बताया कि पिछले साल अगस्त के महीने में श्रेया ने कानों में जलन और खुजली की शिकायत की तो उसके वह उसे डॉक्टर के पास लेकर गए। उस वक्त इएनटी स्पेशलिस्ट को बच्ची के कान से दस चीटिंयां मिलीं जिसका उन्होंने सफाया भी कर‌ दिया। लेकिन थोड़ी ही दिनों बाद श्रेया को ये समस्या  ‌फिर से होने लगी।

चीटिंयां कान से निकलती देख डॉक्टर भी सकते में

श्रेया के कान से चीटिंयां निकलने के इस अनोखे केस से मेडिकल जगत भी हैरान है। जब श्रेया के इलाज के लिए जब क्षेत्र के डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़े की दिए तो इलाज के लिए उसके पिता को उसे दीसा शहर छोड़कर गुजरात के अच्छे अस्पताल में ले जाना पड़ा। डॉ जवाहर तलसानिया ने कहा कि श्रेया को एडमिट करने के बाद वो खुद भी हैरान हैं। उन्होंने ऐसा केस पहले कभी नहीं देखा।कानों में स्पेशल कैमरा लगाकर देखने के बाद भी उन्हें रानी चीटीं या अंडों के चैंबर का पता नहीं चल सका। ये मामला उन्हें काफी पेचीदा लग रहा है। श्रेया ने कहा कि चीटियां के होने के बाद भी उसे दर्द की शिकायत नहीं है।

Weird News inextlive from Odd News Desk