क्या कहा बापट ने

महाराष्ट्र के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश बापट ने शर्मसार करने वाला बयान दिया है। मामला शुक्रवार की रात का है और मंत्री महोदय छात्रों को संबोधित करने पुणे के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां उन्होंनें विद्यार्थियों से कह दिया, ‘आप लोग जो वीडियो क्लिप (अश्लील वीडियो) देर रात को अपने मोबाइल पर देखते हो, वह हम भी देखते हैं। यह मत सोचो कि हम बूढ़े हो गए हैं। दिल से हम अभी भी जवान हैं।’ मंत्री जी की विवादित टिप्पणी वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर फौरन वायरल हो गया। और इस पर राजनीतिक हल्कों में अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया।

बगैर सोचे समझे दिया बयान

जब इस पर बवाल मचा और पुलिस तक मामला पहुंच गया तो बापट सफाई देने में जुट गए, जो और भी हास्यास्पद थी। वे बोले, ‘मैंने बगैर किसी इरादे के यह बात कही थी। मैं युवाओं के लिए चर्चा को रोचक बनाना चाहता था। जो मतलब निकाला गया, वह मेरा आशय नहीं था। मैं कहना चाहता था कि युवा क्या क्लिप देखते हैं, मैं जानता हूं। टिप्पणी का कोई अश्लील संदेश नहीं था। उसे गलत समझा गया।’ लेकिन बापट की इस टिप्पणी से महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में विवाद पैदा हो गया है।

छात्रों ने ही शिकायत

कार्यक्रम में मौजूद दो छात्रों ने पुलिस में बापट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इनमें से एक योगेश काम्टे कानून का विद्यार्थी है। उसने सोमवार को बताया, ‘मैंने अश्लील टिप्पणी के लिए मंत्री के खिलाफ आइपीसी की धारा 294 के तहत शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं उनके राजनीतिक विरोधियों ने इस्तीफे की मांग की है। बापट महाराष्ट्र के संसदीय कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, औषधि प्रशासन मंत्री हैं। साथ ही वह पुणे के प्रभारी मंत्री भी हैं। शुक्रवार को बापट पुणे के बाल गंधर्व रंग मंदिर में विद्यार्थी हक परिषद के कार्यकम में शामिल होने गए थे। मराठी में दिए भाषण में बापट ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि आप हर रात क्या देखते हो? मैं इसलिए यह जानता हूं, क्योंकि मैं भी यह देखता हूं। मैं नहीं सोचता कि मैं बूढ़ा हूं, मैं अब भी जवान हूं।’

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk