कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। लोग अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं। तभी इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल होता है जिसमें एक कोविड महिला पेशेंट शाहरुख-आलिया भट्ट की फिल्म के गाने 'लव यू जिंदगी' का लुत्फ उठा रही थी। लोगों ने उसके साहस और इच्छाशक्ति की सराहना की। हालांकि, वायरल वीडियो को शेयर करने वाली डॉक्टर ने अब जानकारी दी है कि 30 वर्षीय लड़की कोविड से अपनी लड़ाई हार गई है। गुरुवार को उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

सोनू सूद भी हारे हिम्मत
डॉ मोनिका लांगेह ने ट्वीट किया, "मुझे बहुत खेद है। हमने बहादुर आत्मा को खो दिया है। ओम शांति ... कृपया परिवार और बच्चे को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे।" अभिनेता सोनू सूद ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "बहुत ज्यादा दुखी, उसने कभी नहीं सोचा होगा कि वह अपने परिवार को फिर से नहीं देख पाएगी। जीवन बहुत अनुचित है। इतने सारे जीवन जो जीने के योग्य हैं वे खो गए हैं। हमारा जीवन चाहे कितना भी सामान्य हो जाए हम कभी भी इस फेज से बाहर नहीं आ पाएंगे।”

10 मई को वायरल हुआ था वीडियो
इससे पहले 10 मई को डॉक्टर ने लड़की का वीडियो शेयर किया था और खुलासा किया था कि उसे आईसीयू बेड नहीं मिल पाया है। वह कोविड वार्ड में ही इलाज करा रही है। उसने यह भी बताया कि उसकी हालत स्थिर नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, "यह लड़की अभी 30 साल की है और उसे पिछले 10 दिनों से कोविड के इमरजेंसी वार्ड में रखा गया, उसे आईसीयू बेड नहीं मिला। वह NIVsupport पर है, रेमेडेसविर, प्लाज्मा थेरेपी आदि मिल चुकी है। वह मजबूत इच्छा शक्ति के साथ एक मजबूत लड़की है। उसने मुझे कुछ संगीत बजाने के लिए कहा और मैंने उसे परमीशन दे दी। यह लड़की आलिया भट्ट के गाने 'लव यू जिंदगी' का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही है।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk