रांची: रांची के एक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सोमवार को उसकी लाश कॉलेज के बाहर पेड़ पर फंदे से झूलता देख सनसनी फैल गई. इसकी गवाह रही अन्य छात्राओं ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. 19 वर्षीय मृत छात्रा मोनिका हेम्ब्रम गोड्डा के सुंदरपहाड़ी इलाके की रहने वाली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस का कहना है कि एग्जाम में फेल होने की वजह से उसने आत्महत्या की है. जबकि लड़की एक साल पहले परीक्षा में फेल हुई थी, ऐसे में पुलिस के इस तर्क में दम नहीं लगता कि उसने असफलता की वजह से आत्महत्या की है. प्रेम-प्रसंग को लेकर भी जांच चल रही है. घटना की जानकारी होने पर मृतका के परिजन रिम्स पहुंच चुके थे. चचेरे भाई ने बताया कि 7.30 बजे उसके आत्महत्या करने की सूचना मिली. जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचा. लेकिन मालूम नहीं हो सका कि उसने ये कदम कब उठाया.

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

मृतका फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा थी. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी हाथ लगा है. जिसमें पढ़ाई में परेशानी को इंगित किया गया है. वहीं हॉस्टल की अन्य छात्राओं का कहना है कि मोनिका शांत स्वभाव की थी. उसकी कोई दोस्त भी नहीं थी . लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि घटना पर से पर्दा उठाने के लिए जांच की जा रही है.